हाई जंप में निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है। निषाद ने 2.06 मीटर की कूद लगाई। उन्होंने यह कूद दूसरे प्रयास में लगाई। डिस्कस थ्रो में विनोद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
टोक्यो. टोक्यो पैरालिंपिक में रविवार को भारत ने शानदार शुरुआत की। भारत को एक ही दिन में तीन मेडल मिले। पहले भाविनाबेन पटेल ने विमेंस टेबल टेनिस की क्लास-4 कैटेगरी में सिल्वर जीता। इसके बाद मेंस T47 हाई जंप में निषाद कुमार ने 2.06 मीटर की जंप के साथ सिल्वर मेडल जीता। निषाद ने 2.06 मीटर की कूद लगाई। उन्होंने यह कूद दूसरे प्रयास में लगाई। निषाद से पहले भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल ने भी रजत पदक अपने नाम किया था। वहीं, डिस्कस थ्रो में विनोद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- टोक्यो से एक और खुशी की खबर आई है! निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद T47 में रजत पदक जीतकर बेहद खुश हूं। वह उत्कृष्ट कौशल के साथ एक उल्लेखनीय एथलीट हैं। उन्हें बधाई। पीएम मोदी ने निषाद कुमार को फोन कर सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी। निषाद ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और पीएम द्वारा पैरा-एथलीटों को लगातार दिए जा रहे प्रोत्साहन की भी सराहना की।
इसे भी पढे़ं- 1 साल की उम्र में ही शरीर का आधा हिस्सा हुआ बेकार, व्हील चेयर पर बैठकर ही फतह की पैरालंपिक की जंग
बता दें कि टोक्यो पैरालिंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले निषाद कुमार हिमाचल प्रदेश के ऊना के रहने वाले हैं। उन्होंने बेंगलुरु के कोचिंग कैंप में महीनों तक कड़ी मेहनत की थी। इस अहम मुकाबले से पहले उनके गांव में उनके लिए लगातार दुआएं मांगी जा रही थीं।
भावना ने दिलाया पहला मेडल
टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत को पहला मेडल भाविनाबेन हसमुखभाई पटेल (Bhavina Patel) ने रविवार को दिलाया। महिला एकल - वर्ग 4 में चीन की झोउ यिंग (Zhou Ying) से गोल्ड मेडल मैच में 3-0 से हारकर सिल्वर मेडल जीता। इस रजत पदक के साथ भावना खेलों के सीजम में भारत के लिए पहली पदक विजेता बनीं। साथ ही ये भारत का टेबल टेनिस में पहले ओलंपिक मेडल भी है।