दुनियाभर के विरोध के बावजूद रूस के इस 'खास दोस्त' के साथ खेलेगा भारत

भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) 23 मार्च को बहरीन के खिलाफ मैच खेलेगी। इसके तीन दिन बाद टीम 26 मार्च को बेलारूस के खिलाफ खेलेगी। दोनों मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे शुरू होंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2022 10:22 AM IST / Updated: Mar 21 2022, 03:54 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (All India Football Federation) ने 25 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम बेलारूस (Belarus) और बहरीन (Bahrain) के खिलाफ मैच खेलेगी। टीम जल्द ही बहरीन के लिए रवाना होगी। भारत के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन मैचों के लिए उसे लगभग पूरी दुनिया के विरोध का सामना करना पड़ा है। 

पूरी दुनिया यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ रूस (Russia) की सैन्य कार्रवाई के विरोध में है। दुनियाभर के तमाम खेल संगठन और सरकारें रूस और उसके सहयोगी देश बेलारूस के खिलाफ खेलने से इनकार कर रहे हैं। बेलारूस के खिलाफ मैच के लिए कई देशों और संगठनों ने भारत ने नहीं खेलने की गुजारिश भी की थी। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IPL 2022: Mumbai Indians को एक जगह पर मिलेगी शाही सुविधाएं, जानें 13,000 वर्ग मीटर में फैले MI Arena की खासियत

एक सप्ताह में दोनों देशों के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया 

भारतीय फुटबॉल टीम 23 मार्च को बहरीन के खिलाफ मैच खेलेगी। इसके तीन दिन बाद टीम 26 मार्च को बेलारूस के खिलाफ खेलेगी। दोनों मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे शुरू होंगे। ये दोनों ही मुकाबले इस साल के अंत में जून में होने वाले एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के लिए टीम की तैयारी का हिस्सा होंगे। 

टीम इंडिया 8 जून से कोलकाता में अपने सभी एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर 2023 के मैच खेलेगी। भारत को ग्रुप डी में अफगानिस्तान, हांगकांग और कंबोडिया के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें 6 ग्रुपों में बांटा गया है। इस दौरे के 7 नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। इन खिलाड़ियों में प्रभशुखान गिल, होर्मिपम रुइवा, अनवर अली, रोशन सिंह, वीपी सुहैर, दानिश फारूक और अनिकेत यादव के नाम शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रोहित शर्मा ने मारे हैं विराट से 17 छक्के ज्यादा, चौकों के मामले में कोहली अव्वल, देखें- रोचक आंकड़े

टीम इंडिया के हेड कोच इगोर स्टिमैक ने कहा, "हम बहरीन और बेलारूस से खेल रहे हैं, और वे हमसे बेहतर रैंक वाले पक्ष हैं। लेकिन रैंकिंग जो भी हो, आपको मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है। बहरीन हमें दिखाएगा कि हम कहां खड़े हैं। हम कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे जो इस सीजन में आईएसएल में अच्छा खेले हैं।" 

भारतीय टीम इस प्रकार है: 

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह और प्रभासुखन गिल।

डिफेंडर: प्रीतम कोटल, सेरीटन फर्नांडीस, राहुल भेके, होर्मिपम रुइवा, संदेश झिंगन, अनवर अली, चिंगलेनसाना सिंह, सुभाषिश बोस, आकाश मिश्रा और रोशन सिंह।

मिडफील्डर: बिपिन सिंह, अनिरुद्ध थापा, प्रणय हलदर, जैकसन सिंह, ब्रैंडन फर्नांडीस, वीपी सुहैर, दानिश फारूक, यासिर मोहम्मद और अनिकेत जाधव।

फॉरवर्ड: मनवीर सिंह, लिस्टन कोलाको और रहीम अली। 

यह भी पढ़ें: 

Ligue 1: सितारों से सजी टीम पेरिस सेंट जर्मेन की शर्मनाक पराजय, एकतरफा मुकाबले में मोनाको ने रौंदा

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो बड़ी खबर, एक अच्छी और एक बुरी

IPL 2022: कभी CSK के लिए खेलते हुए जीती थी पर्पल कैप, अब नई टीम के लिए नेट बॉलर बनने को मजबूर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024