UEFA Europa Conference League 2022: रोम ने फेनोर्ड को हराकर रचा इतिहास, पहली बार जीती कॉन्टिनेंटल कप

Roma beat Feyenoord: AS ने फेनोर्ड को हराकर पहली बार यूरोपा कॉन्फ्रेंस ट्रॉफी जीती और फेनोर्ड को 1-0 से मात देकर इतिहास रच दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क : बुधवार को तराना में यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग के फाइनल में फेनोर्ड (Feyenoord) और रोम (Roma) के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में निकोलो ज़ानियोलो की कप्तानी वाली रोम की टीम ने फेनोर्ड (Roma vs Feyenoord) को 1-0 से मात देते हुए पहला मेजर कॉन्टिनेंटल कप (UEFA Europa Conference League 2022) अपने नाम किया। बता दें कि रोम ने 2008 में कोपा इटालिया के बाद से अपनी पहली ट्रॉफी जीती। वहीं, टीम के कोच जोस मोरिन्हो पहले ऐसे कोच बन गए हैं जिन्‍होंने अलग-अलग क्‍लब के लिए खेलते हुए यूरोप की चार बड़ी ट्रॉफी अपने नाम की हैं।

मैच का हाल
रोम और फेनोर्ड के बीच में हुए इस मैच की बात की जाए तो बुधवार को अल्बानिया की राजधानी तराना में दो दिग्गज टीमों की भिड़ंत हुई। जिसमें फर्स्ट हाफ के दौरान तो दोनों टीमें गोल दागने के लिए एक्शन मोड में नजर आई। इस दौरान पहले ही एक खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर भी हो गया। वहीं पहले हाफ में ही रोम के जानियोलो ने टीम को पहला ब्रेक थ्रू दिलाया। दरअसल, जियानलुका मैनसिनी की शानदार डिलीवरी को उन्होंने पहले अपने चेस्ट से रोका फिर विरोधी टीम के खेमे में जाकर शानदार गोल दागा। इसके बाद दूसरे हाफ में फेनोर्ड की टीम लगातार गोल दागने का प्रयास करती रही, लेकिन उसमें असफल रही। जिसके चलते रोम में 14 साल बाद कोई बड़ी ट्रॉफी अपने नाम की।

7 दशक का लंबा इंतजार हुआ खत्म
बता दें कि रोम की टीम कॉन्टिनेंटल गेम में सालों से भाग लेती आ रही है। लेकिन 7 दशक से भी लंबा समय बीत गया लेकिन टीम को कोई शानदार जीत नहीं मिली। टीम की कॉन्टिनेंटल गेम में सबसे बड़ी जीत 1960-61 में हुई थी, तब रोम ने इंटरसिटी फेयर्स कप अपने नाम किया था। हालांकि वह टूर्नामेंट यूईएफए से सर्टिफाइड नहीं था।

ये भी देखें: भारत की बेटी ने फ्रांस में लहराया जीत का परचम, 1 नहीं जीते 2-2 सिल्वर मेडल

IPL 2022: कौन है आरसीबी की नैया पार लगाने वाला रजत पाटीदार, जानें मालवा के लाल की कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट