फाइट के दौरान 38 साल के जर्मन बॉक्सर मूसा यामक की हार्ट अटैक से मौत, रिंग में कभी नहीं मिली थी मात

जर्मन बॉक्सर मूसा यामक (Musa Yamak) की फाइट के दौरान मौत हो गई। तुर्की में जन्मे यामक को रिंग में किसी बॉक्सर के हाथों हार नहीं मिली थी। वह म्यूनिख में युगांडा के हमजा वांडेरा का सामना कर रहे थे तभी रिंग में गिर पड़े।

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2022 12:47 PM IST / Updated: May 19 2022, 06:24 PM IST

म्यूनिख। जर्मन बॉक्सर मूसा यामक (Musa Yamak) की फाइट के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। 38 साल के मूसा यामक को रिंग में कभी किसी खिलाड़ी से मात नहीं मिली थी। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार मूसा यामक शनिवार को म्यूनिख में युगांडा के हमजा वांडेरा का सामना करते हुए रिंग में गिर पड़े।

दर्शकों के लिए लड़ाई का सीधा प्रसारण किया गया था। मैच का तीसरा राउंड शुरू होने से ठीक पहले ही मूसा गिर गए। उन्हें दूसरे दौर में वांडेरा से एक बड़ी हिट मिली थी, जिसके बाद वह लड़खड़ा गए। फॉक्स स्पोर्ट्स ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों ने यामक को बचाने की बहुत कोशिश की। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

Latest Videos

 

 

तुर्की के अधिकारी हसन तुरान ने ट्विटर पर कहा, "हमने अपने हमवतन मूसा अस्कान यामक को खो दिया। वह अलुक्रा के एक मुक्केबाज थे। उन्होंने कम उम्र में यूरोपीय और एशियाई चैंपियनशिप जीती थी।"

आक्रोशित हो गए थे समर्थक
म्यूनिख पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि फाइट के दौरान बॉक्सर मूसा यामक के गिरने से उनके समर्थक आक्रोशित हो गए थे। स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए हमने गश्ती दल के जवानों को भेजा। हमने फिर साइट पर एक सुरक्षा गलियारा स्थापित किया ताकि पैरामेडिक्स सुरक्षित और ईमानदारी से काम कर सकें।

यह भी पढ़ें- सिद्धू के 5 सबसे बड़े विवाद, एक बार तो रसगुल्ले के लिए इस क्रिकेटर को जड़ दिया थप्पड़

बता दें कि जर्मन मुक्केबाज मूसा यामक अपराजित थे। उसका 8-0 का रिकॉर्ड था, जिसमें उसकी सभी जीत नॉकआउट से आई थी। तुर्की में जन्मे यामक 2017 में पेशेवर मुक्केबाज बने। 2021 में अंतरराष्ट्रीय खिताब WBFed जीतने के बाद उन्हें लोकप्रियता मिली।

बता दें कि बॉक्सिंग में यह पहली ऐसी घटना नहीं है जहां एक युवा और होनहार मुक्केबाज ने अपनी जान गंवाई हो। यामक से पहले अर्मेनियाई मूल के रूसी मुक्केबाज अरेस्ट सहक्यान का इस साल की शुरुआत में 9 जनवरी को निधन हो गया था। 26 वर्षीय सहक्यान दस दिनों तक कोमा में थे, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। रशीद अल-स्वैसत नाम के एक अन्य मुक्केबाज की पिछले साल विश्व युवा चैम्पियनशिप मुकाबले के दौरान मौत हो गई थी। वह केवल 19 वर्ष के थे।

यह भी पढ़ें- ढाई महीने बाद बेटी को देख इमोशन नहीं रोक पाया राजस्थान रॉयल्स का यह खिलाड़ी, इस तरह किया दुलार

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel