Asian Games 2022: विश्वनाथन आनंद होंगे भारतीय शतरंज टीम के मेंटर

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (All India Chess Federation) ने ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) को भारतीय शतरंज टीम का मेंटर बनाया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2022 9:48 AM IST / Updated: Jan 29 2022, 03:45 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (All India Chess Federation) ने ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) को भारतीय शतरंज टीम का मेंटर बनाया है। एआईसीएफ ने यह फैसला आगामी एशियन गेम्स 2022 के ध्यान में रखते हुए लिया है। आनंद के मेंटर बनने से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास आएगा और वे टूर्नामेंट के लिए अच्छा करने के लिए प्रेरित होंगे। 

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा, "एशियन गेम्स में 4 गोल्ड मेडल दांव पर होंगे। महान ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने शतरंज के खेल को एक अलग की मुकाम दिया है। उनकी मौजूदगी भर ही खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। आनंद इस अहम टूर्नामेंट के लिए टीम का मार्गदर्शन करेंगे। उनके साथ पहला सत्र अगले सप्ताह गुरुवार से शुरू होगा।" 

तैयारी के लिए केवल आठ महीने शेष 

10 सितंबर को चीन के हांगझोउ में शुरू होने वाले एशियन गेम्स 2022 में केवल आठ महीने का समय शेष है। ऐसे में एसोसिएशन खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करने में जुट गई है। एशियन गेम्स में पिछले 12 साल से शतरंज में भारत के हाथ खाली हैं। ऐसे में इस बार भारत कुछ अलग करने की दिशा में जुट गया है। 

10-10 संभावितों का चयन 

2010 के ग्वांगझोउ एशियन गेम्स में भारत को केवल दो कांस्य पदक मिले थे। इस बार भारतीय दल अपने इस पुराने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगा। एआईसीएफ ने पुरुषों और महिलाओं की टीम के लिए 10-10 संभावितों का चयन करके तैयारी पहले से ही शुरू कर दी थी। 

टीम का चयन उनकी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग के आधार पर किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में विदित गुजराती, पी. हरिकृष्ण, निहाल सरीन, एसएल नारायणन, के शशिकिरन, बी. अधिबान, कार्तिकेयन मुरली, अर्जुन एरिगैसी, अभिजीत गुप्ता और सूर्य शेखर गांगुली ने पुरुष टीम में जगह बनाई है। 

जबकि महिला टीम के लिए के. हम्पी, डी. हरिका, वैशाली आर., तानिया सचदेव, भक्ति कुलकर्णी, वंतिका अग्रवाल, मैरी एन गोम्स, सौम्या स्वामीनाथन और ईशा करावड़े से किया गया है। अभिजीत कुंटे, दिबेयांदु बरुआ और दिनेश शर्मा की चयन समिति अप्रैल में 5 खिलाड़ियों की अंतिम सूची तय करेगी।

दो प्रारूपों में खेली जाएगी प्रतिस्पर्धा  

एशियन गेम्स में शतरंज की प्रतिस्पर्धा 11 सितंबर से शुरू होगी और दो प्रारूपों में खेली जाएगी। पुरुषों और महिलाओं का व्यक्तिगत इवेंट 11-14 सितंबर से रैपिड टाइम कंट्रोल में खेला जाएगा जबकि चार बोर्ड पांच सदस्यीय टीम इवेंट 16-24 सितंबर तक स्टैंडर्ड टाइम कंट्रोल के तहत खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 

16 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ उसी की सरजमीं पर धमाका कर इस भारतीय ने रचा था इतिहास

Under 19 World Cup 2022: चोट के चलते वासु वत्स वर्ल्ड कप से बाहर, आराध्या यादव को मिली टीम में जगह

Beijing Winter Olympics के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान

Share this article
click me!