युद्धग्रस्त यूक्रेन ने इस बार 'जंगी मैदान' में नहीं 'खेल के मैदान' में दिखाई ताकत, रूस भी हैरान

बीजिंग में आयोजित हो रहे मल्टी-स्पोर्ट्स इवेंट 4 मार्च से 13 मार्च के बीच आयोजित होंगे। दुनिया भर के पैरा-एथलीट छह पैरा स्पोर्ट्स की 78 स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। पुरुषों खिलाड़ियों के लिए 39 और महिलाओं खिलाड़ियों के लिए 35 स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: रूस और यूक्रेन (Russia vs Ukrain) के बीच जारी युद्ध का बुधवार को 14वां दिन है। अभी तक की स्थिति के अनुसार युद्ध का अंत कब होगा कुछ कहा नहीं जा सकता। रूस यूक्रेन से कई गुना ताकतवर और बड़ा देश है। इसके बावजूद यूक्रेन जिस तरह से रूस का मुकाबला कर रहा है इससे उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत इरादों का पता चलता है। अब इस देश ने खेल के मैदान में भी ऐसा ही प्रदर्शन किया है जिसके बाद इस देश की चारों ओर तारीफ हो रही है। 

यूक्रेन ने अपने प्रदर्शन से किया हैरान 

Latest Videos

बीजिंग पैरालंपिक शीतकालीन खेलों (Beijing Paralympic Winter Games) में बुधवार को युद्धग्रस्त यूक्रेन पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। 24 फरवरी को शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध की तनावपूर्ण पृष्ठभूमि के के बीच यूक्रेनी एथलीटों का ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ है। अंक तालिका में यूक्रेन के पदकों की संख्या 17 तक पहुंच चुकी है। यूक्रेन अब तक 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर है। 

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: अपने देश की अस्मत बचाने बंदूक लेकर दुश्मनों के खिलाफ उतरा पूर्व बॉक्सर और मेयर

चीन 27 मेडल्स के साथ पहले नंबर पर

यूक्रेन ने टॉप 2 पर आने के लिए कड़ी मेहनत की है। चीन अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है और उसके पदकों की संख्या 27 तक पहुंच चुकी है। चीन 8 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज के साथ शीर्ष पर काबिज है। बीजिंग पैरालंपिक शीतकालीन खेलों की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार कनाडा कुल 14 पदकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। 

बीजिंग में आयोजित हो रहे मल्टी-स्पोर्ट्स इवेंट 4 मार्च से 13 मार्च के बीच आयोजित होंगे। दुनिया भर के पैरा-एथलीट छह पैरा स्पोर्ट्स की 78 स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। पुरुषों खिलाड़ियों के लिए 39 और महिलाओं खिलाड़ियों के लिए 35 स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: 

Russia vs Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन को अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ के अध्यक्ष पद से किया गया निलंबित

Russia-Ukraine War: रूसी और बेलारूसी एथलीटों का भविष्य अधर में, खिलाड़ियों को चुकानी होगी युद्ध की कीमत

Ukraine russia war: ओलंपिक चैंपियन ने छोड़े अपने बॉक्सिंग ग्लव्स और राइफल थाम निकला रूस से मुकाबला करने

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi