बोपन्ना-कूलहॉफ के सामने नहीं टिक सके वावरिंका और टियाफो, सीधे सेटों में दी मात

Published : Jan 08, 2020, 10:59 PM IST
बोपन्ना-कूलहॉफ के सामने नहीं टिक सके वावरिंका और टियाफो, सीधे सेटों में दी मात

सार

भारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के उनके जोड़ीदार वेस्ली कूलहॉफ ने बुधवार को सीधे सेटों में जीत दर्ज करके दोहा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

दोहा. भारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के उनके जोड़ीदार वेस्ली कूलहॉफ ने बुधवार को सीधे सेटों में जीत दर्ज करके दोहा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बोपन्ना और कूलहॉफ की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने स्विटजरलैंड के स्टैन वावरिंका और अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया।

उनका अगला मुकाबला हेनरी कोंटीनेन और फ्रैंको स्कुगोर से होगा जिन्होंने अमेरिका के केन और नील स्कुपस्की को 6-7(2), 6-4, 13-11 से पराजित किया। भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के उनके जोड़ीदार आर्टेम सिताक की जोड़ी पहले दौर में फ्रांस के जेरेमी चार्डी और फैब्राइस मार्टिन से 6-7(4), 2-6 से हार गयी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका
Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे