बोपन्ना-कूलहॉफ के सामने नहीं टिक सके वावरिंका और टियाफो, सीधे सेटों में दी मात

भारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के उनके जोड़ीदार वेस्ली कूलहॉफ ने बुधवार को सीधे सेटों में जीत दर्ज करके दोहा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

दोहा. भारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के उनके जोड़ीदार वेस्ली कूलहॉफ ने बुधवार को सीधे सेटों में जीत दर्ज करके दोहा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बोपन्ना और कूलहॉफ की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने स्विटजरलैंड के स्टैन वावरिंका और अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया।

उनका अगला मुकाबला हेनरी कोंटीनेन और फ्रैंको स्कुगोर से होगा जिन्होंने अमेरिका के केन और नील स्कुपस्की को 6-7(2), 6-4, 13-11 से पराजित किया। भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के उनके जोड़ीदार आर्टेम सिताक की जोड़ी पहले दौर में फ्रांस के जेरेमी चार्डी और फैब्राइस मार्टिन से 6-7(4), 2-6 से हार गयी।

Latest Videos

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी