world aquatics championships के फाइनल में पूल में ही बेहोश हो हई स्विमर, इस तरह बाल-बाल बची जान

world aquatics championships 2022: अमेरिकी तैराक अनीता अल्वारेज गुरुवार को बुडापेस्ट में 2022 FINA वर्ल्ड एक्वेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दौरान बेहोश हो गई।

स्पोर्ट्स डेस्क : खेल के मैदान पर कई बार ऐसा होता है कि खिलाड़ी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। कुछ इसी तरह बुडापेस्ट में चल रही विश्व एक्वाटिक चैंपियनशिप (world aquatics championships 2022:) के दौरान एक महिला ,स्विमर हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, इस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए अमेरिका की तौराक अनीता अल्वारेज (Anita Alvarez) सोलो फ्री फाइनल मुकाबले में स्विमिंग कर रही थी। इस बीच अचानक पूल में बेहोश हो गई और डूबने लगी। हालांकि, ऐन मौके पर उनके कोच आंद्रे फ्यूनटेस (Andrea Fuentes) पूल में कूद गए और अल्वारेज की जान बचा ली। इस घटना के बाद स्टेडियम में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में अनीता को अस्पताल ले जाया गया...

बाल-बाल बची अनीता अल्वारेज
बताया जा रहा है कि जब अनीता अल्वारेज पूल में डूब रही थी तो वह सांस नहीं ले पा रही थी। जिससे वह स्विमिंग पूल के तले में डूबने लगी। यह देखकर हर इंसान सकते में आ गया। अचानक उसके कोच आंद्रे फ्यूनटेस की नजर अनीता पर पड़ी। उन्होंने देखा कि वह डूब रही है तो उन्होंने तुरंत पूल में छलांग लगाई और उन्हें बचा लिया। अनीता के कोच ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "यह उसके और हमारे लिए बहुत बड़ा डर था।" मैं डर गया था क्योंकि वह सांस नहीं ले रही थी। लेकिन, अब वह अच्छा कर रही हैं। मुझे उम्मीद है कि वह शुक्रवार के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।"

Latest Videos

क्या दोबारा चैंपियनशिप में हिस्सा ले पाएंगी अनीता 
बता दें कि टीम के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि वह फिलहाल ठीक है लेकिन आराम कर रही हैं। आगे उनके खेलने या नहीं खेलने पर डॉक्टर्स की टीम और मेडिकल स्टाफ से सलाह लेने के बाद फैसला लिया जाएगा। 2022 विश्व चैंपियनशिप में अनीता का फाइनल रह गया। अगर मेडिकल टीमों ने इजाजत दे दी है तो वह आगे खेलना जारी रखेंगी।

पहले भी हुई थी घटना
बता दें कि स्विमिंग पूल में अल्वारेज के बेहोश होने की यह पहली घटना नहीं थी। रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी तैराक भी पिछले साल स्पेन में एक ओलंपिक क्वालीफायर में इसी तरह बेहोश हो गई थी। जिसके बाद उनके ट्रेनर फुएंटेस को उसे इस बार की तरह पूल के तल में डूबने से बचाना था।

ये भी पढ़ें- खादी कुर्ता और पेंट पहन दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंचे धोनी, गोद में नजर आई छोटी सी बच्ची

भारतीय टीम के बाद इस खिलाड़ी की पत्नी भी पहुंची लंदन, शेयर की अपनी ग्लैमरस तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच