तेज रफ्तार ट्रक बनी 11 लोगों की मौत की वजह

गुजरात में एक भीषड़ सड़क हादसे ने 11 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी और अन्य 6 गंभीर रूप से घायल हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2019 6:49 AM IST

कच्छ: गुजरात के कच्छ जिले में एक सड़क हादसे ने 11 लोगों की जान ले ली। हादसा एक ट्रक चालक की लापरवाही के चलते हुआ। कच्छ के भुज-नखातराना राजमार्ग पर एक ट्रक ने आगे निकलने की कोशिश में ऑटो रिक्शा और मोटर साइकल को टक्कर मार दी। ऑटोरिक्शा में सवार 17 में से 11 लोगों की मौत हो गयी है और 6 लोग घायल हैं। हादसे के बाद से ही ट्रक चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 

मंदिर से दर्शन कर के लौटते वक्त हुआ हादसा 

Latest Videos

घटना भुज-नखातराना राजमार्ग की है। जानकारी के मुताबिक हादसा तेज रफ्तार ट्रक की वजह से हुआ जो अन्य वाहनों से आगे निकलना चाह रहा था। इसी दौरान उसने एक मोटरसाइकिल और एक ऑटोरिक्शा को टक्कर दे मारी। बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित भुज के एक मंदिर से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे और मूल रूप से मध्य प्रदेश के निवासी बताये जा रहे हैं। इलाके के पुलिस थाना निरीक्षक वाई बी राना ने बताया,"पीड़ित यहां पास के ही मंदिर से दर्शन कर के लौट रहे थे और ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 पुरुष, 3 महिलाओं और 3 बच्चों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य जख्मी हो गए हैं। ये सभी लोग मध्यप्रदेश के दिहाड़ी मजदूर थे। फरार ट्रक चालक को पुलिस पकड़ने में लगी है।"

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका