पापा की उंगली पकड़कर किताबें लेने गई थी बेटी, लेकिन हाथों में उसी बच्ची की लाश लेकर लौटा पिता...

Published : Jan 17, 2020, 08:20 PM IST
पापा की उंगली पकड़कर किताबें लेने गई थी बेटी, लेकिन हाथों में उसी बच्ची की लाश लेकर लौटा पिता...

सार

उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जिसमें  एक 12 साल की मासूम बच्ची की मौके पर मौत हो गई। 


देहरादून. उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जिसमें  एक 12 साल की मासूम बच्ची की मौके पर मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने उस सीन को देखकर अपनी आंखें बंद कर लीं।

सड़क किनारे खड़ी थी मासूम...
दरअसल, यह दर्दनका हादसा सहसपुर के मुख्य बाजार में शुक्रवार को हुआ। जहां सड़क किनारे खड़ी 12 वर्षीय बालिका महविश को एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद ट्रक को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उसको कब्जे में ले लिया है।

मासूम के सिर के ऊपर से निकल गया ट्रक
जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्ची अपने पापा अफजाल के साथ किताबें लेने बाजार गई थी। पिता बेटी के के लिए बुक खरीद रहे थे, जबकि महविश वहीं सड़क के किनारे खड़ी थी। देखते ही देखते एक ट्रक तेज स्पीड में आया और बच्ची के टक्कर मार दी। इसके बाद मासूम के सिर के ऊपर से ट्रक का पिछला टायर चढ़ गया। 

बेटी की मौत के बाद से सदमे में है मां...
जैसे ही बेटी की मौत की खबर मां को लगी तो वह गहरे सदमे में चली गई। वह बार-बार अपनी बच्ची का नाम पुकार रही है। बता दें कि महविश पांचवीं की छात्रा थी और यहां के आरडी एकेडमी शंकरपुर में पढ़ती थी। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह