मौसम खराब होने के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर 15 उड़ानें रद्द

बर्फ जमने और दृश्यता में कमी के चलते गुरुवार की सुबह 15 उड़ानें रद्द कर दी गई।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 11:19 AM IST / Updated: Jan 16 2020, 04:58 PM IST

श्रीनगर. श्रीनगर हवाई अड्डे पर बर्फ जमने और दृश्यता में कमी के चलते गुरुवार की सुबह 15 उड़ानें रद्द कर दी गयीं। जिसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। घाटी के अधिकांश क्षेत्रों में पूरी रात बर्फबारी होती रही।

गुरुवार को हवाई यातायात प्रभावित रहा

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह  बताया कि गुरुवार को हवाई यातायात प्रभावित रहा और सुबह विमानों का परिचालन नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि रनवे पर जमी बर्फ और दृश्यता में कमी के कारण श्रीनगर जाने और आने वाली, विभिन्न विमान कंपनियों के 15 विमान की उड़ानें रद्द कर दी गयीं।

हालाँकि अधिकारी ने यह भी कहा कि अन्य उड़ानों को तैयार रखा गया है क्योंकि दिन में मौसम सुधरने की उम्मीद है। पिछले कुछ दिनों से हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

बारह और तेरह जनवरी को सभी उड़ानें रद्द कर दी गयी थीं लेकिन चौदह जनवरी को कुछ विमानों ने उड़ान भरी थी। बहरहाल, लगातार हिमपात से बुधवार को विमानों का परिचालन नहीं हो सका था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!