चीन से भारत लाए गए केरल के 15 छात्र, जांच के बाद सभी को घर जाने की मिली अनुमति

 घातक कोरोना वायरस संक्रमण के केंद्र चीन के हुबेई प्रांत से लौटे केरल के 15 छात्रों में संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ‘‘हालांकि, छात्रों की विस्तृत जांच के लिए नमूने लिए गए हैं।

कोच्चि. घातक कोरोना वायरस संक्रमण के केंद्र चीन के हुबेई प्रांत से लौटे केरल के 15 छात्रों में संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ‘‘हालांकि, छात्रों की विस्तृत जांच के लिए नमूने लिए गए हैं।

चीन में फंसे केरल के 15 छात्रों को लाया गया भारत

Latest Videos

अधिकारियों के मुताबिक छात्रों को घर जाने की अनुमति देने से पहले कलामेस्सरी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें 28 दिनों तक घर में ही पृथक रहने की सलाह दी। घातक कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद चीन के हुबेई प्रांत में फंसे केरल के 15 छात्र शुक्रवार की रात कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड पहुंचे थे। विमान से उतरने के बाद छात्रों के शरीर के तापमान की जांच की गई और उन्हें पांच एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

छात्रों को रिश्तेदारों से भी नहीं मिलने की थी अनुमति 

अस्पताल प्रशासन ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि छात्रों को अस्पताल में ही बने पृथक वार्ड में भर्ती किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कुनमिंग हवाई अड्डे से छात्र बैंकॉक पहुंचे और फिर एयर एशिया के विमान से शुक्रवार रात 11 बजे कोच्चि पहुंचे।

उन्होंने बताया कि छात्रों के रिश्तेदार हवाई अड्डे पर मिलने के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी गई।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम