
कोलकाता. बंगाल में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने ऐसे दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 182 महिलाओं के अंतरंग पलों वाले वीडियो मिले हैं। जहां दोनों को अदालत में पेश करने से पहले उन्हें 6 फरवरी तक पुलिस रिमांड में लिया है।
शहर के मशहूर बिजनेसमैंन हैं दोनों
दरअसल, पिछले साल नवंबर में एक महिला ने कोलकाता की साइबर अपराध शाखा में एक व्यक्ति पर ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी के चलते 10 जनवरी को कैलाश यादव नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ करने पर बताया कि मैं अकेला कुछ नहीं करता था, यह सब तो उन दोनों के कहने पर होता था। आरोपी ने आदित्य अग्रवाल और अनीश लोहरुका के नाम बताए थे। जिनकी गिनती शहर के बड़े बिजनेसमैंन में होती है। उनके कई होटल और कपड़ों की दुकानें हैं।
पिछले कई सालों से महिलाओं कर रहे थे ब्लैकमेल
तीनों हिरासत में लेने के बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त मुरली धर शर्मा ने बताया कि दोनों कारोबारी 2013 से यह गंदा काम करते आ रहे हैं। वह पहले महिलाओं से दोस्ती करते थे, फिर उनसे प्यार का नाटक कर शारीरिक संबंध बनाते थे। इसी के साथ आरोपी चोरी छिपे उनका अश्लील वीडियो बना लेते थे। जिसके चलते वह युवतियों को ब्लैकमेल करके उनसे पैसा ऐंठते थे।
मोबाइल और लेपटॉप से 182 महिलाओं के पर्सनल वीडियो
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के मोबाइल और लेपटॉप से 182 महिलाओं के पर्सनल वीडियो क्लिप मिले हैं। वह अब तक इतनी युवतियों के साथ संबंध बना चुके हैं। इन्हीं में से एक महिला आरोपियों को 5 लाख रुपए दे चुकी थी। लेकिन वह उससे 10 लाख की डिमांड कर रहे थे। जिसके चलते युवती ने आखिर में पुलिस के पास जाकर शिकायत की थी।