3 साल की मासूम के साथ रेप, दरिंदगी करने वाला निकला नाबालिग

Published : Jul 03, 2019, 02:07 PM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 05:37 PM IST
3 साल की मासूम के साथ रेप, दरिंदगी करने वाला निकला नाबालिग

सार

देहरादून में हुई घटना। बच्ची के परिजन बाहर गए हुए थे। बच्ची को अकेला पाकर आरोपी ने की दरिंदगी। पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट।

देहरादून. 3 साल की एक मासूम के साथ रेप का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है। घिनौनी हरकत करने वाला नाबालिग है। मासूम को मेडिकल के लिए भेजा गया है। साथ ही, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

बच्ची को अकेला छोड़ परिजन घर से बाहर गए थे। आरोपी ने इसी का फायदा उठाकर मासूम के साथ गलत काम किया। परिजन जब घर लौटे तो बच्ची गुमशुम बैठी थी। हालत देखकर शक हुआ। आस पास के लोगों ने बताया कि पड़ोस का ही एक युवक आपके घर में गया था। यह जानकर परिजन तत्काल समझ गए कि बेटी के साथ गलत हुआ है। परिजन बच्ची को लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने तत्काल एक्शन में आते हुए पहले बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा। इसके बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग