तमिलनाडु के कोचिंग सेंटर से 30 करोड़ की नकदी जब्त, आयकर विभाग ने एक साथ 17 ठिकानों पर की छापेमारी

आयकर विभाग ने शनिवार को तमिलनाडु में नीट जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर में छापेमारी कर 30 करोड़ रुपये का कथित कालाधन जब्त किया। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2019 2:59 PM IST


नई दिल्ली. आयकर विभाग ने शनिवार को तमिलनाडु में नीट जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर में छापेमारी कर 30 करोड़ रुपये का कथित कालाधन जब्त किया। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

150 करोड़ से अधिक की कमाई का अनुमान 

बोर्ड ने कहा कि शुक्रवार को नमक्कल में स्थित अज्ञात समूह के 17 परिसरों पर छापेमारी की गई और "शुरुआती" अनुमान के अनुसार समूह की कमाई 150 करोड़ रुपये से अधिक है। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि समूह मुख्य रूप से प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिये शैक्षिक और कोचिंग संस्थान चला रहा है और इसमें कई भागीदार कंपनियां और समूह द्वारा नियंत्रित ट्रस्ट शामिल हैं। बोर्ड आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाता है।

एक साथ 17 ठिकानों पर छापेमारी 

बयान के अनुसार खुफिया जानकारी के आधार पर नमक्कल, पेरुंदुरई, करूर और चेन्नई में समूह के प्रमोटरों के 17 आवासीय परिसरों में छापेमारी की गई।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!