सिक्किम सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अब तक राज्य में आने वाले 4.06 लाख से अधिक यात्रियों की जांच की जा चुकी है लेकिन संक्रमण का कोई भी मामला सामना नहीं आया है
गंगटोक: सिक्किम सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अब तक राज्य में आने वाले 4.06 लाख से अधिक यात्रियों की जांच की जा चुकी है लेकिन संक्रमण का कोई भी मामला सामना नहीं आया है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उत्तरी, राममन, रंगपो, रेशी और मेली चौकियों पर कुल 69,734 वाहनों को जांच के लिए रोका गया और 4,06,993 यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की जा चुकी है लेकिन सिक्किम में अभी तक संक्रमण के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है।
एहतियातन तौर पर निगरानी में रखा गया
हालांकि 14 यात्रियों ने चीन और नेपाल की यात्रा करने की सूचना दी है। बुधवार को बयान में कहा गया है कि किसी भी यात्री में कोरोना वायरस के लक्षणों का पता नहीं चला है। फिलहाल चार लोगों को एहतियातन तौर पर निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव एवं महानिदेशक पेम्पा टी भूटिया ने देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी जिला मजिस्ट्रेटों को आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 के 28 पॉजीटिव मामलों का पता चला है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)