एक साथ एक परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, पिता के साथ लहूलुहान पड़ी थी डेढ़ साल की मासूम बेटी

Published : Feb 15, 2020, 09:03 PM IST
एक साथ एक परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, पिता के साथ लहूलुहान पड़ी थी डेढ़ साल की मासूम बेटी

सार

उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कार अचानक नियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। 

बड़कोट. उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कार अचानक नियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

अचानक गहरी खाई में जा गिरी कार
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट शनिवार शाम करीब  साढ़े चार बजे के आसपास हुआ। जानकारी के मुताबिक, एक कार बड़कोट से करीब आधा किमी पहले यमुनोत्री हाईवे पर एक गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन खड़ी ढलान होने के चलते रेस्क्यू में भारी मशक्कत करनी पड़ी।

एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत
पुलिस ने मृतको की पहचान कर ली है। हादसे में मारे जाने वालो में कार चला रहे किताब सिंह जयाड़ा, सीमा (36)  नवीन चौहान (32) और डेढ़ साल की बेटी अर्पिता शामिल है।  इसमें एक पिता-पुत्री हैं। वहीं कार चालक की पत्नी और बेटे समेत तीन लोगों को बड़कोट अस्पताल पहुंचाया गया है।
 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग