गुजरात में मंत्रीजी पर हुई पैसों की बारिश: पूरा स्टेज नोटों से भर गया, पैर रखने तक की जगह नहीं..देखिए तस्वीर

Published : Apr 16, 2022, 06:03 PM ISTUpdated : Apr 16, 2022, 06:04 PM IST
गुजरात में मंत्रीजी पर हुई पैसों की बारिश: पूरा स्टेज नोटों से भर गया, पैर रखने तक की जगह नहीं..देखिए तस्वीर

सार

 गुजरात के राजकोट में एक अनोखा कार्यक्रम देखने को मिला। जहां लोगों ने मंत्री जी के स्वागत और संगीत समारोह में पानी की तरह पैसा बहाया। पैसों की इतनी बारिश कर दी की पूरा मंच नोटों से भर गया। 

राजकोट (गुजरात). एक तरफ जहां महंगाई मार में लोग एक-एक रुपए जोड़ मुश्किल से रसोई का सामान जुटा पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनको हजार-5 हजार नहीं, बल्कि लाखों रुपए भी मायने नहीं रखते। गुजरात के राजकोट से जो मामला सामने आया है वह कुछ ऐसी ही कहानी बयां करता है। जहां लोगों ने मंत्री जी के स्वागत में पैसों की इतनी बारिश कर दी की पूरा मंच नोटों से भर गया। आलम यह हो गया था पैर रखने की भी जगह नहीं बची थी। सोशल मीडिया पर इस वीडियो भी वायरल हो रहा है।

इनता पैसा कि लोगों के आसपास लगा था नोटों का ढेर
दरअसल, यह पूरा मामला राजकोट जिले के गोंडल तहसील के देरडीकुंभाजी गांव का है। जहां शुक्रवार रात गुजरात सरकार के राज्य मंत्री अरविंद रैयाणी एक भक्ति संगीत कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने मिनिस्टर साहब पर जमकर 500-500 के नोट बरसाए। जिसके हाथ और जिसके जेब में जो नोट मिला वह मंच पर फेंकता गया। यह नजारा देख ऐसा लग रहा था कि जैसे यहां आसमान से पैसों की बारिश हो रही हो। एक समय मंच पर नोटों का इतना ढेर लग गया था कि वहां एक इंच खाली जगह नहीं दिखाई दी। लोग नोटों के ऊपर से चढ़कर गुजर रहे थे।

सुरीली आवाज ने जीत लिया लोगों का दिल
बता दें कि इस भक्ति संगीत में हजारों की संख्या में लोग उमड़े थे। जिसे मंत्री जी के रैयाणी परिवार ने आयोजित किया था। वहीं गुजरात के फेमस लोकगायक ओसमान मीर ने इस कायर्कम में गीत गए। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज का जादू इस कदर बिखेरा कि लोग पूरी रात सिर्फ नाजते और झूमते रहे। वहीं सिंगर और मंत्री जी पर पैसों की बारिश करते रहे। इस दौरान मंत्री के परिवार के सदस्यों ने भी संगीत के मंच पर जमकर नोट बरसाए।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

दोस्ती, गुस्सा और कत्ल: गोवा में रूसी नागरिक ने क्यों काटा दो महिलाओं का गला?
PM मोदी ने खोला TMC का 'करप्शन फाइल', मालदा में बोले- 'बंगाल में पलटनो जरूरी है'