कोरोना वायरस से निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार ने जारी किए 60 करोड़ रूपए, 31 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने पड़ोसी केरल और कर्नाटक राज्यों की सीमाओं से लगते 16 जिलों में तालुकों में इस महीने के अंत तक सिनेमाघरों और मॉलों को बंद रखने का भी आदेश दिया है, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2020 12:50 PM IST

चेन्नई. तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ रविवार को एहतियाती कदम उठाते हुए सभी नर्सरी और प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का रविवार को निर्देश दिया।

सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए 60 करोड़ रुपए जारी किए

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने पड़ोसी केरल और कर्नाटक राज्यों की सीमाओं से लगते 16 जिलों में तालुकों में इस महीने के अंत तक सिनेमाघरों और मॉलों को बंद रखने का भी आदेश दिया है, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य आपदा राहत कोष से 60 करोड़ रुपये जारी करने का भी आदेश दिया है। राज्य में एक व्यक्ति इस विषाणु से संक्रमित पाया गया। कांचीपुरम जिले के 45 वर्षीय इंजीनियर को आने वाले दिनों में छुट्टी मिलने वाली है क्योंकि उसकी तबीयत सही हो गयी है। उसमें कोविड-19 का संक्रमण नहीं पाया गया।

पड़ोसी राज्यों से आने वाले रास्तों पर चेक पोस्ट स्थापित करने के निर्देश

एक विस्तृत बयान में पलानीस्वामी ने कहा कि चेन्नई, मदुरै, कोयबंटूर और तिरूचिरापल्ली हवाई अड्डों पर पहुंच रहे यात्रियों में यदि इस विषाणु के लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें पृथक रखा जाए। उन्होंने कहा, ‘‘ यदि जरूरी हुआ तो यात्रियों को विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों के अनुसार इन हवाई अड्डों में पृथक सुविधा केंद्रों में 14 दिनों के लिए भेजा जाए।’’

उन्होंने राजस्व, पुलिस और परिवहन विभागों को पड़ोसी राज्यों से सटे जिलों में एहतियात के तौर पर युद्ध स्तर पर संयुक्त रूप से चेक पोस्ट स्थापित करने की सलाह दी है।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)
 

Share this article
click me!