80 वषीर्य बुजुर्ग महिला ने पुलिस के सामने बयां किया दर्द, बोली-साहब मुझे जिंदा रहने दो या मार डालो

 गुजरत के महेसाणा में रहने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला ने पुलिस से कहा- साहब या तो मुझे जिंदा रहने दो या मार डालो। आलम यह है कि बूढ़ी महिला अपनी औलादों की वजह से तस्त्र होकर अलग रह रही है। 

महेसाणा, गुजरात (gujarat news).कहते हैं जवान बेटे आखिर में बुजुर्ग मां-बाप का सहारा बनते हैं। लेकिन कई जगह ऐसे मामले सामने दिखने को मिले हैं जहां बुजुर्ग ओल्ड-एज-होम या अलग रहने को मजबूर हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरत में सामने आया जहां एक 80 साल की बूढ़ी महिला अपनी औलादों की वजह से तस्त्र होकर अलग रह रही है। 

पुलिस से बोली बुजुर्ग महिला- मुझे जीने दो या जहर दे दो
दरअसल ये मामला गुजरात के महेसाणा थाने में उस वक्त सामने आया जब  80 वषीर्य सीता बेन बेटों से प्रताड़ित होकर महिला थाने के सहायता केंद्र में मदद की गुहार लगाने पहुंची। लेकिन यहां उसको न्याय मिलना तो दूर की बात है, महिला को बुरी तरह से दुत्कार दिया गया। वह रोते हुए कहती रही अब आप लोग ही ऐसा करोगे, तो बताओ में किससे अपनी बात कहूं, कौन मेरी मदद करेगा। अब आप या तो मुझे जीने दो या जहर दे दो जिसको खाकर में मर जाती हूं।

Latest Videos

बुजुर्ग मां ने बयां किया अपना दर्द
पीड़िता  80 वषीर्य सीता ने बताया, उसके पति की 2004 में मौत हो गई थी। लेकिन दो साल बाद ही उसके दो बेटों ने मुझे साथ रखने से मना कर दिया। इस वजह से वह अलग रहने लगी, लेकिन मेरी औलादे यहां भी मुझे सुकून से नहीं रहने दे रही हैं। वो आए दिन मेरे घर आकर धमाते हैं। मेरे पास पति की 6 बीघा जमीने है जिस पर उनकी नजर है। वो इस जमीन को मुझसे हड़पना चाहते हैं। दोनों बेटे कागजात पर जबरन अंगूठा लगाने का दबाव डालते हैं। जब मैंने अंगूठा लगाने से मना कर दिया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी। मेरा आधार कार्ड और दूसरे जरुरी कागजात भी वह छीनकर ले गए।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश