घर में हुए झगड़े का निकला यह अंजाम, पति ने लोहे की रॉड मारकर की पत्नी की हत्या

Published : Oct 15, 2019, 04:56 PM IST
घर में हुए झगड़े का निकला यह अंजाम, पति ने लोहे की रॉड मारकर की पत्नी की हत्या

सार

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में 51 वर्षीय एक महिला की उसके पति ने घर में चल रहे झगड़े को लेकर कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। 

जम्मू(Jammu). जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में 51 वर्षीय एक महिला की उसके पति ने घर में चल रहे झगड़े को लेकर कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बल्ली नल्ला गांव के निवासी सरदार सिंह और उसकी पत्नी कौशल्या देवी के बीच सोमवार देर रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि सरदार सिंह ने अपनी पत्नी पर लोहे की एक छड़ से हमला किया, जिसके कारण कौशल्या के सिर पर गंभीर चोटें आईं। कौशल्या को अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने कहा कि सरदार पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पिछले 3 दिनों में यह खून का दूसरा मामला
जम्मू क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में हत्या का यह दूसरा मामला है। इससे पहले रविवार को सरकारी स्कूल के एक प्रयोगशाला सहायक ने यहाँ गुज्जर नगर क्षेत्र में अपनी पत्नी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी।


[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग