आम आदमी पार्टी बढ़ा रही दिल्ली से बाहर कदम, गोवा और जम्मू कश्मीर में खुला खाता

Published : Dec 27, 2020, 12:29 PM ISTUpdated : Dec 27, 2020, 12:32 PM IST
आम आदमी पार्टी बढ़ा रही दिल्ली से बाहर कदम, गोवा और जम्मू कश्मीर में खुला खाता

सार

गोवा की जिला पंचायत में बेनलुइम सीट पर मिली जीत से पार्टी ने अपनी पहचान साउथ इंडिया में भी बना ली है।  इस सीट पर Hanzel Fernandes ने एक तरफा जीत हासिल करके आम आदमी पार्टी का नाम गोवा की धरती पर लिख दिया है। इसी तरह आम आदमी पार्टी के गोआ के बाकी उमीदवारों का वोट शेयर भी काफी बढ़ा है।   

दिल्ली। दो बार धमाकेदार जीत दर्ज कर चुकी आम आदमी पार्टी अब धीरे-धीरे दिल्ली से बाहर कदम बढ़ा रही है। गोवा और कश्मीर में हुई पहली जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ गया है। राजनीति से इस देश के उत्तर से दक्षिण तक लोगों में उत्साह के साथ साथ भरोसा भी जगा है। 

गोवा में भी मिली एक सीट पर जीत
गोवा की जिला पंचायत में बेनलुइम सीट पर मिली जीत से पार्टी ने अपनी पहचान साउथ इंडिया में भी बना ली है।  इस सीट पर Hanzel Fernandes ने एक तरफा जीत हासिल करके आम आदमी पार्टी का नाम गोवा की धरती पर लिख दिया है। इसी तरह आम आदमी पार्टी के गोआ के बाकी उमीदवारों का वोट शेयर भी काफी बढ़ा है। 

जम्मू कश्मीर में भी मिली एक सीट पर जीत
हाल ही में जम्मू कश्मीर में हुए ddc के चुनाव में डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार Mehraj Din Malik ने जीत हासिल की, मलिक आम आदमी पार्टी के सदस्य है, लेकिन पार्टी के चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ सके। इसलिए आजाद उम्मीदवार रह कर ही ये जीत हासिल की। मालिक आम आदमी पार्टी जम्मू माइनॉरिटी यूनिट के हेड भी है। इन दो अलग अलग राज्य से आए चुनाव नतीज़ों से ये तो स्पष्ट है कि आम जनता का आम आदमी पार्टी और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल पर भरोसा बढ़ता जा रहा है।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?