आम आदमी पार्टी बढ़ा रही दिल्ली से बाहर कदम, गोवा और जम्मू कश्मीर में खुला खाता

गोवा की जिला पंचायत में बेनलुइम सीट पर मिली जीत से पार्टी ने अपनी पहचान साउथ इंडिया में भी बना ली है।  इस सीट पर Hanzel Fernandes ने एक तरफा जीत हासिल करके आम आदमी पार्टी का नाम गोवा की धरती पर लिख दिया है। इसी तरह आम आदमी पार्टी के गोआ के बाकी उमीदवारों का वोट शेयर भी काफी बढ़ा है। 
 

दिल्ली। दो बार धमाकेदार जीत दर्ज कर चुकी आम आदमी पार्टी अब धीरे-धीरे दिल्ली से बाहर कदम बढ़ा रही है। गोवा और कश्मीर में हुई पहली जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ गया है। राजनीति से इस देश के उत्तर से दक्षिण तक लोगों में उत्साह के साथ साथ भरोसा भी जगा है। 

गोवा में भी मिली एक सीट पर जीत
गोवा की जिला पंचायत में बेनलुइम सीट पर मिली जीत से पार्टी ने अपनी पहचान साउथ इंडिया में भी बना ली है।  इस सीट पर Hanzel Fernandes ने एक तरफा जीत हासिल करके आम आदमी पार्टी का नाम गोवा की धरती पर लिख दिया है। इसी तरह आम आदमी पार्टी के गोआ के बाकी उमीदवारों का वोट शेयर भी काफी बढ़ा है। 

Latest Videos

जम्मू कश्मीर में भी मिली एक सीट पर जीत
हाल ही में जम्मू कश्मीर में हुए ddc के चुनाव में डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार Mehraj Din Malik ने जीत हासिल की, मलिक आम आदमी पार्टी के सदस्य है, लेकिन पार्टी के चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ सके। इसलिए आजाद उम्मीदवार रह कर ही ये जीत हासिल की। मालिक आम आदमी पार्टी जम्मू माइनॉरिटी यूनिट के हेड भी है। इन दो अलग अलग राज्य से आए चुनाव नतीज़ों से ये तो स्पष्ट है कि आम जनता का आम आदमी पार्टी और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल पर भरोसा बढ़ता जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह