तमिलनाडु में पावरलूम कारखाने में हादसा, मर गए बिहार के दो मजदूर

पुलिस ने बताया कि कारखाने को जब सुबह खोला गया तब दो श्रमिकों- सुरेंद्र कुमार (28) और नवीन कुमार (24) के शव को उनके सहकर्मियों ने देखा। कारखाने का संचालक रमेश नामक व्यक्ति है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2020 1:31 PM IST

इरोड (तमिलनाडु): तमिलनाडु के इरोड जिले के भवानी तालुक के पास पी मेट्टुपालयम गांव के एक पावरलूम कारखाने में सोमवार को बिहार के दो मजदूर मृत मिले। दोनों के शरीर खून से लथपथ अवस्था में मिले।

पुलिस ने बताया कि कारखाने को जब सुबह खोला गया तब दो श्रमिकों- सुरेंद्र कुमार (28) और नवीन कुमार (24) के शव को उनके सहकर्मियों ने देखा। कारखाने का संचालक रमेश नामक व्यक्ति है। उन्होंने बताया कि बिहार के ही दो अन्य व्यक्ति रंजन और रवींद्र कुमार से मौत के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है।


पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र कुमार शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। वह कारखाने के पास अकेले रह रहा था, जबकि नवीन कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उसी इलाके में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!