3 महीने में खाया 3 डिब्बा चूर्ण, लेकिन 3 फुट 9 इंच से एक इंच भी नहीं बढ़ी हाइट, डिप्रेशन में चली गई महिला...

Published : Feb 13, 2020, 05:13 PM ISTUpdated : Feb 13, 2020, 05:21 PM IST
3 महीने में खाया 3 डिब्बा चूर्ण, लेकिन 3 फुट 9 इंच से एक इंच भी नहीं बढ़ी हाइट, डिप्रेशन में चली गई महिला...

सार

22 साल की आफरीन जब भी बच्चों के बीच खड़ी होती, तो लोग उसका मजाक उड़ाते थे। वो अपनी हाइट बढ़ाने को लेकर हमेशा कुछ न कुछ जतन करती रहती थी।  

सूरत, गुजरात. यह घटना अलर्ट करती है! किसी भी विज्ञापन पर आंखें मूंदकर विश्वास नहीं करना चाहिए। हाइट बढ़ाने के ऐसे ही विज्ञापन में फंसकर निराश हुई एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। 22 साल की आफरीन की हाइट 3 फुट 9 इंच थी। उसने कोई विज्ञापन देखा और तीन महीने पहले आयुर्वेदिक चूर्ण मंगाया। तीन महीने में उसने 3 बोतल चूर्ण गटक लिया, लेकिन हाइट में रत्तीभर भी फर्क नहीं आया। खुद को ठगा महसूस किए जाने पर उसे गहरा सदमा लगा और उसने फांसी लगा ली।

हाइट को लेकर डिप्रेशन में आ गई थी महिला..
आफरीन के पति अनवर ने बताया कि वो अपनी हाइट को लेकर बेहद परेशान थी। तीन महीने पहले उसे एक ब्रांड कंपनी से तीन बोतल आयुर्वेद चूर्ण मंगाया था। वो पूरे परहेज के साथ उसका सेवन कर रही थी, लेकिन कोई फर्क नहीं दिखा। आफरीन जब भी बच्चों के बीच खड़ी होती, तो लोग उसे भी बच्चा समझने लगते थे। कभी-कभार उसका मजाक भी उड़ाते थे। आफरीन कुछ समय से डिप्रेशन में थी। सोमवार को उसने सीलिंग फैन से लटककर जान दे दी।

घटना मगदूलनगर स्थित घर पर हुई। घटना के वक्त आफरीन ने अनवर को टॉयलेट क्लीनर लेने भेजा था। अनवर फोटो स्टूडियो चलाता है। जब वो घर लौटा, तो आफरीन फंदे पर लटकी हुई थी।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?