भयंकर शादियांः शादी में मिला टेडी बियर, लेकिन नहीं पता था यह इतना खतरनाक होगा

Published : Jul 02, 2022, 09:00 AM IST
भयंकर शादियांः शादी में मिला टेडी बियर, लेकिन नहीं पता था यह इतना खतरनाक होगा

सार

शादी टूटने की वजह वैसे तो दूल्हा-दुल्हन के बीच मनमुटाव, दहेज की मांग या फिर लड़का-लड़की में किसी न किसी कमी को माना जाता है, लेकिन कई बार इसकी वजह कुछ अलग ही होती है। कुछ ऐसा ही हुआ गुजरात के नवसारी जिले के एक गांव में होने वाली शादी में। आइए जानते हैं।

Tragic Wedding: शादी का रिश्ता वैसे तो जन्म-जन्मांतर का होता है, लेकिन कई बार ये रिश्ता अंजाम तक पहुंचने से पहले ही टूट जाता है। शादी टूटने की वजह वैसे तो दूल्हा-दुल्हन के बीच मनमुटाव, दहेज की मांग या फिर लड़का-लड़की में किसी न किसी कमी को माना जाता है, लेकिन कई बार इसकी वजह कुछ अलग ही होती है। Asianet News ने शादियों को लेकर एक सीरीज 'भयंकर शादियां' शुरू की है। इसमें हम उन शादियों के बारे में बात करेंगे, जिनका अंजाम बेहद बुरा या फिर चौंकाने वाला रहा। इस सीरीज की 20वीं कड़ी में कुछ साल पहले गुजरात के नवसारी जिले के एक गांव में हुए ऐसे ही केस के बारे में बता रहे हैं। 

नवसारी जिले के एक गांव से पहुंची बरात : 
गुजरात के नवसारी जिले की वंसदा तहसील स्थित मीठांबरी गांव में रहने वाली एक लड़की की शादी पास के ही गांव में तय हुई थी। दूल्हे के घर से सज-धजकर बरात शाम को धूमधाम के साथ निकली। रात तक बरात दुल्हन के घर पहुंची, जहां घरातियों ने दिल खोलकर दूल्हे और सभी बरातियों का स्वागत किया। 

सज-धजकर जयमाल के लिए निकले बराती : 
बरातियों ने जनमासे में जाकर चाय-नाश्ता किया और उसके बाद जयमाला के कार्यक्रम के लिए तैयार होने लगे। कुछ ही देर बाद लड़की के घरवालों की तरफ से जयमाला में पहुंचने का संदेश आ गया। इसके बाद दूल्हा और बरात एक बार फिर धूमधाम के साथ जयमाला के लिए दुल्हन के घर की तरफ निकली। 

जयमाल-फेरों के बाद हुई विदाई की रस्म : 
दूल्हा-दुल्हन के स्टेज पर पहुंचने के बाद दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई। इसके बाद पंडितजी ने फेरों की रस्म संपन्न करवाई। सुबह पांव पखारने की रस्म के बाद दुल्हन की विदाई हुई। घर से विदा होते वक्त दुल्हन के आंसू देख वहां मौजूद कोई भी शख्स अपने आंसू नहीं रोक पाया। 

घर पहुंचने के बाद दूल्हा-दुल्हन खोलने लगे गिफ्ट :   
शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर दुल्हन ने गिफ्ट्स खोलने की जिद की। इस पर दूल्हा अपने भतीजे के साथ मिलकर गिफ्ट्स खोलने लगा। एक के बाद एक गिफ्ट पैकेट खोलने पर किसी में सीनरी तो किसी में क्रॉकरी के आइटम निकले।  

टेडी बियर वाला पैकेट खोलते ही हुआ धमाका : 
एक के बाद एक कई गिफ्ट खोलने के बाद दूल्हे के हाथ एक ऐसा पैकेट आया, जिसमें टेडी बियर था। दूल्हे ने जैसे ही इस गिफ्ट को खोला तो इसमें जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि उसमें दूल्हे की आंख बाएं हाथ की कलाई कट कर अलग हो गई। धमाके में दूल्हा और उसका तीन साल का भतीजा बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में फौरन अस्पताल ले जाना पड़ा। 

हमले में लड़की के पूर्व प्रेमी पर शक : 
इस घटना के बाद दुल्हन के पिता का कहना था कि उनकी बेटी की शादी 12 मई को हुई थी। शादी में मेरी बड़ी बेटी के एक्स रहे राजू धसनुख पटेल ने किसी के हाथ एक टेडी बियर जैसा इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट भिजवाया था। इसी गिफ्ट में धमाका हुआ। इस पूरे मामले में राजू धसनुख पटेल पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस को शक है कि लड़की का प्रेम प्रसंग राजू धनसुख से रहा होगा। जब लड़की की शादी कहीं और तय हो गई तो उसने बदला लेने के मकसद से इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। 

ये भी देखें : 

भयंकर शादियांः खूबसूरत जोड़े की खुशी ना देख सका वो, ऐसे भी कोई बदला लेता है क्या

भयंकर शादियांः जयमाल के वक्त कोई गिफ्ट खोलता है क्या लेकिन इस दूल्हे ने खोला और सिर पकड़कर बैठ गया

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?