दो सप्ताह के भीतर दूसरी बार बिहार जाएंगे अमित शाह, इस खास गांव में जाने का है प्लान

देश के गृह मंत्री अमित शाह महान समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव में होंगे। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद दो सप्ताह के भीतर अमित शाह का ये दूसरा दौरा होगा।

बिहार. देश के गृह मंत्री अमित शाह महान समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव में होंगे। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद दो सप्ताह के भीतर अमित शाह का दूसरा दौरा होगा। अमित शाह के इस दौरे को लेकर राजनीतिक पंडित तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। फिलहाल अमित शाह आधिकारिक रूप से बड़े समाजवादी नेता रहे जय प्रकाश नारायण के पैतृक गांव जाकर उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

एक फेसबुक पोस्ट में, बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को सारण जिले के सीताब दियारा में एक समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे, जो केंद्रीय कला और संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि "वह वाराणसी के रास्ते सीताब दियारा पहुंचेंगे और उसी दिन वापस लौट जाएंगे ।"

Latest Videos

23 सितम्बर को पूर्णिया आए थे अमित शाह 
गृह मंत्री ने पिछले सप्ताह सूबे के पूर्णिया और किशनगंज जिलों में दो दिन बिताए थे, जहां उनके कार्यक्रम में एक सार्वजनिक बैठक और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बातचीत शामिल थी। इस दौरे पर अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी की थी। अमित शाह का ये दौरा राजनीतिक लिहाज से काफी अहम बताया जा रहा था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk