नाराज BJP विधायक ने कहा, पार्टी में मेरी तरह कई परेशान, दिया इस्तीफा; कांग्रेस ने कहा 'आइए स्वागत है'

गुजरात में वडोदरा जिले के सावली से भाजपा विधायक केतन इनामदार ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया इनामदार का आरोप है कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और मंत्रियों ने उन्हें और उनके चुनाव क्षेत्र की उपेक्षा की

वडोदरा: गुजरात में वडोदरा जिले के सावली से भाजपा विधायक केतन इनामदार ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इनामदार का आरोप है कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और मंत्रियों ने उन्हें और उनके चुनाव क्षेत्र की उपेक्षा की। इनामदार ने यह भी दावा किया कि भाजपा में बहुत से विधायक उनकी तरह “हताश” हैं।

इसी बीच कांग्रेस ने इनामदार को विपक्षी दल में शामिल होने का न्योता दिया है। हालांकि भाजपा को विश्वास है कि वह इनामदार को इस्तीफा वापस लेने के लिए मना लेगी। भाजपा नेता ने कहा कि वह अपनी ही पार्टी के नेताओं और कुछ नौकरशाहों से अपमानित महसूस कर रहे हैं।

Latest Videos

किसी विधायक का सम्मान नहीं

इनामदार ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ऐसा लगता है कि इस सरकार में किसी विधायक का सम्मान और प्रतिष्ठा सुरक्षित नहीं है। मैंने भाजपा नेताओं और नौकरशाहों के उपेक्षा भरे रवैये के कारण इस्तीफा दिया है। उन्होंने एक चुने हुए प्रतिनिधि को वह सम्मान नहीं दिया जो दिया जाना चाहिए था।”

विधायक ने कहा कि उनके चुनावी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भाजपा के मंत्री और नौकरशाह उनकी बात नहीं सुनते। उन्होंने कहा, “मैंने ईमेल के जरिये विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और राज्य भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघानी को इस्तीफा सौंप दिया है।”

इनामदार को  2012 में निर्दलीय चुना गया

भाजपा प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि पार्टी का नेतृत्व इनामदार से बात कर मामले को सुलझा लेगा। इसी बीच गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने कहा कि इस प्रकरण से गुजरात में भाजपा की वर्तमान स्थिति को उजागर कर दिया है।

उन्होंने कहा, “मैं इनामदार को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव देता हूँ।” इनामदार को सावली विधानसभा से 2012 में निर्दलीय चुना गया था। वे बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। इनामदार 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खुमानसिंह चौहान को हराकर भाजपा के टिकट पर दोबारा चुनकर आए थे।

इनामदार ने स्पष्ट किया कि उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से नहीं बल्कि विधायक के पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा, “मैं अगले दो दिन में संवाददाता सम्मेलन कर अपने इस्तीफे का कारण बताऊंगा।”

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand