उत्तराखंड में बेकाबू होता जा रहा कोरोना, सेना से ली जा सकती है मदद, रक्षा मंत्री से चल रही बातचीत

उत्तराखंड में अभी तक कोविड पॉजीटिव का आंकडा 2 लाख 20 हजार के पार पहुंच गया है। गुरूवार को राज्य में अब तक के सवार्धिक 8517 केस रिकॉर्ड किए गए। 24 घंटे में 151 लोगों की डेथ हुई, जो अब तक सबसे हाईस्ट आंकड़ा है।

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2021 1:11 PM IST

देहरादून (Uttarakhand) । उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। ऐसे हालात में अब सेना मोर्चा संभाल सकती है, क्योंकि सरकार इस पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। अगर हालात नहीं संभले तो व्यवस्थाओं की कमान सेना को दी जा सकती है। इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बातचीत चल रही है।

सीएम से भी कैबिनेट मंत्री ने की बात
 कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि खुद उन्होंने गर्वनर बेबी रानी मौर्य और सीएम तीरथ सिंह रावत से इस संबंध में बातचीत की है। हालांकि, सीएम तीरथ सिंह रावत से जब सेना की मदद लेने के  संबंध में पूछा गया तो वे सवाल के सीधे जवाब से बचते हुए नजर आए।

हल्द्ववानी और ऋषिकेश में हॉस्पिटल तैयार
सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि DRDO की मदद से वर्तमान में हल्द्ववानी और ऋषिकेश में पांच-पांच सौ बेड के हॉस्पिटल तैयार किए जा रहे हैं। इन हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए जा रहे हैं।

2.20 लाख के पार कोविड केस
उत्तराखंड में अभी तक कोविड पॉजीटिव का आंकडा 2 लाख 20 हजार के पार पहुंच गया है। गुरूवार को राज्य में अब तक के सवार्धिक 8517 केस रिकॉर्ड किए गए। 24 घंटे में 151 लोगों की डेथ हुई, जो अब तक सबसे हाईस्ट आंकड़ा है।
 

Share this article
click me!