गुजरात के भरूच में बड़ा हादसा: कैमिकल फैक्‍टरी हुआ भयानक विस्‍फोट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत

गुजरात के भरूच जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक केमिकल फैक्ट्री के कारखाने में जबरदस्त धमाका हुआ है। इस विस्फोट में 6 मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई और इलाके में हड़कंप मच गया। 

भरूच. गुजरात के भरूच जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक केमिकल फैक्ट्री के कारखाने में जबरदस्त धमाका हुआ है। इस विस्फोट में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इस दौरान एक मजदूर की जान भी बचा ली गई।

रात तीन बजे दहल उठा इलाका
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार देर रात तीन बजे के करीब अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई में हुआ है। इस दौरान विस्फोट के बाद लगी आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में ही काम करने वाले छह मजदूरों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल है। 

Latest Videos

आग पर काबू पा लिया गया 
हादसे की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक आर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री थी। देर रात संयंत्र में विस्फोट के कारण कारखाने में आग लग गई। जिसके बाद यह विस्फोट हो गया। शवों को बाद में बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं आग पर भी काबू पा लिया गया है। हालांकि अभी इस हादसे की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। 

बीते साल वडोदरा में हुआ था भयानक धमका
बता दें कि पिछले साल भी वडोदरा में झगडिया के पास गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में इसी तरह भयानक ब्लास्ट हुआ था। जहां धमाके के बाद आग लग गई थी। धमाका इतना तेज था कि इसकी अवाजा से आसपास के घरों के शीशे टूट गए थे वहीं 24 मजदूर घायल हो गए थे। जिन्हें वडोदरा और अंकलेश्वर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina