
दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक दर्दनाक और बड़ा हादसा हो गया। यहां चलती हुई डीटीसी की बस में अचानक आग लग गई। बता दें कि कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही पूरी बस धू-धूकर जलने लगी। वहीं अंदर धुआं ही धुआं भर गया। वहीं पिछले हिस्से से आग की भयानक लपटें उठने लगीं। लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। शुक्र इस बात का है इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।
बस से उठे धुएं का गुबार देख लोग चीखने लगे
दरअसल, यह भयानक घटना दिल्ली के महिपालपुर इलाके में हुई। जहां यहां रूट नंबर 534 पर चलने वाली डीटीसी की AC बस में अचानक आग लग गई। जब लोगों ने आग के इस भयानक पल को देखा तो शोर मचाने लगे। कोई कुछ समझ पाता तब तक पूरी बस से धुएं का गुबार उठने लगा। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि हालात किस तरह काबू में लाए जाएं। फिर स्थानीय और राहगीरों ने दमकल विभाग को कॉल सूचना दी।
1 घंटे तक आग बुझाने में जुटी रहीं फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां
आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटों ने पास की दो दुकानें को भी अपनी चपेट मे ले लिया। हालांकि समय रहते लोगों ने दमकल विभाग को कॉल किया और फौरन फायर ब्रिगेड टीम और 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं घटना के तुरंत बाद पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आग किन कारणों से बस में लगी। इसी बीच दिल दहला देने वाला जलती हुई एक बस का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.