दिल्ली में दिल दहला देने वाला हादसा: चलती बस में लगी भयानक आग, वीडियो में खुद देखिए कितना भयावह था ये मंजर

Published : Apr 06, 2022, 06:43 PM ISTUpdated : Apr 06, 2022, 07:02 PM IST
दिल्ली में दिल दहला देने वाला हादसा: चलती बस में लगी भयानक आग, वीडियो में खुद देखिए कितना भयावह था ये मंजर

सार

दिल्ली में डीटीसी की एक चलती बस में भयानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने अपनी चपेट में आसपास की दुकानों को भी ले लिया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक दर्दनाक और बड़ा हादसा हो गया। यहां चलती हुई डीटीसी की बस में अचानक आग लग गई। बता दें कि कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही पूरी बस धू-धूकर जलने लगी। वहीं अंदर धुआं ही धुआं भर गया। वहीं पिछले हिस्से से आग की भयानक लपटें उठने लगीं। लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। शुक्र इस बात का है इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।

बस से उठे धुएं का गुबार देख लोग चीखने लगे
दरअसल, यह भयानक घटना दिल्ली के महिपालपुर इलाके में हुई। जहां यहां रूट नंबर 534 पर चलने वाली डीटीसी की AC बस में अचानक आग लग गई। जब लोगों ने आग के इस भयानक पल को देखा तो शोर मचाने लगे। कोई कुछ समझ पाता तब तक पूरी बस से धुएं का गुबार उठने लगा। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि हालात किस तरह काबू में लाए जाएं। फिर स्थानीय और राहगीरों ने दमकल विभाग को कॉल सूचना दी।

1 घंटे तक आग बुझाने में जुटी रहीं फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां
आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटों ने पास की दो दुकानें को भी अपनी चपेट मे ले लिया। हालांकि समय रहते लोगों ने दमकल विभाग को कॉल किया और फौरन फायर ब्रिगेड टीम और 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं घटना के तुरंत बाद पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आग किन कारणों से बस में लगी। इसी बीच दिल दहला देने वाला जलती हुई एक बस का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग