BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा, 'मुसलमान देशद्रोही, मैं मस्जिद के आगे नहीं झुकाता सिर'

Published : Oct 13, 2019, 11:13 AM ISTUpdated : Oct 13, 2019, 11:30 AM IST
BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा, 'मुसलमान देशद्रोही, मैं मस्जिद के आगे नहीं झुकाता सिर'

सार

उत्तराखंड के रुद्रपुर से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल का शनिवार को एक कथित वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। इसके बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी कर सफाई मांगी है।

देहरादून (उत्तराखंड). उत्तराखंड के रुद्रपुर से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल का शनिवार को एक कथित वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। इसके बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी कर सफाई मांगी है।
वीडियो में विधायक, अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि उन्हें मुसलमानों के समर्थन की जरूरत नहीं है।

विधायक ने कहा-वह मस्जिद के आगे अपना सिर नहीं झुकाते
ठुकराल ने कहा कि वह किसी मुसलमान या मस्जिद के आगे अपना सिर नहीं झुकाते हैं। वह यहीं नहीं रुके उन्होंने तो यह भी कह डाला कि वह रोजा इफ्तार के लिए किसी मुसलमान के घर नहीं जाते हैं। वीडियो में विधायक ने मुस्लिमों को ‘देशद्रोही’ बताया।

बीजेपी ने उनके इस बयान से बनाई दूरी
उनके द्वावार दी गई टिप्पणी से दूरी बनाते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने बयान जारी कर विधायक के विचारों को निजी बताया और कहा कि इससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा का विश्वास ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ पर है।’’

विधायक को पार्टी ने दिया नोटिस
भट्ट के निर्देश पर प्रदेश भाजपा महासचिव अनिल गोयल ने ठुकराल को नोटिस जारी करके उनके आचरण के बारे में सफाई मांगी है। नोटिस में कहा गया है कि अगर ठुकराल एक हफ्ते में स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग