
ग्वालियर (मप्र). बीजेपी के गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन रविवार शाम बाल-बाल बच गए। ग्वालियर से दिल्ली के लिए उनके विमान ने उड़ान भरी और अचानक इंजन में आई गड़बड़ी के कारण उनका विमान हवा में लहराने लगा। जिसके बाद उन्हें सुरक्षित उतार लिया गया।
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे सासंद
दरअसल सांसद रवि किशन का ग्वालियर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की स्वेच्छानुदान राशि के वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
पहली बार में ही जीता लोकसभा चुनाव
मशहूर अभिनेता रवि किशन उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने हैं। रवि किशन ने महागठबंधन के कैंडिडेट को 3,01,664 मतों से हरा कर पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं।