शिमला पहुंचे जेपी नड्डा, हॉस्पिटल में भर्ती कांग्रेस के पूर्व CM वीरभद्र से मुलाकात कर जाना उनका हाल

हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की  कोरोना पॉजिटिव होने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके चलते वह आइजीएमसी में भर्ती हैं। हालांकि वह कोरोना निगेटिव हो चुके हैं। लेकिन वह कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2021 7:37 AM IST / Updated: Jul 05 2021, 01:10 PM IST

शिमला (हिमाचल). भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के हिमाचल दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को शिमला के आईजीएमसी में एडमिट पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। साथ ही डॉक्टरों से उनके रिकवर होने के बारे में बातचीत की।

कई बीमारियों से जूझ रहे हैं पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह 
दरअसल, हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की  कोरोना पॉजिटिव होने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके चलते वह आइजीएमसी में भर्ती हैं। हालांकि वह कोरोना निगेटिव हो चुके हैं। लेकिन वह कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं।

Latest Videos

वीरभद्र को नड्डा ने बताया सबसे बोल्ड नेता
पूर्व सीएम से मिलने के बाद जेपी नड्डा ने उनको बोल्ड नेता बताया और कहा कि वह जल्द ही स्‍वस्‍थ होकर घर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह बोल्ड व्यक्तित्व हैं और उनकी इच्छाशक्ति मजबूत है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान उन्हें जल्द स्वस्थ करें, ताकि वह जल्द ही प्रदेश की जनता की सेवा कर सकें।

वीरभद्र से मिलने के लिए नड्डा ने अपने कार्यक्रम में किया बदलाव
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। पूर्व सीएम से मिलने के बाद वह राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन की बैठक के लिए कुल्लू रवाना हुए हैं। हालांकि यह कार्यक्रम उनका रविवार को था, लेकिन उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र से मिलने पहुंचे।

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें