दूल्हा-दुल्हन ने शादी में पेश की अनूठी मिसाल, हर मेहमान बोला-वाह! शादी हो तो ऐसी...

ओडिशा के इस  न्यू मैरिड कपल  ने भारतीय संविधान की शपथ लेकर एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार करने की प्रतिज्ञा ली। उन्होंने समाज को लोगों को संदेश देते हुए कहा- लोगों को शादी सादगी से और पर्यावरण के अनुकूल करना चाहिए

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2019 11:51 AM IST

भुवनेश्वर. आजकल जहां लोग शादी में करोंड़ों रुपए खर्च करके चर्चा में रहते हैं। वहीं एक जोड़े ने कुछ ऐसा किया जिससे उनकी शादी एक अनोखी शादी बन गई है और हर जगह उसकी चर्चा हो रही है। ओडिशा के इस कपल ने भारतीय संविधान की शपथ लेकर एक-दूजे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार करने की प्रतिज्ञा ली। 

शादी में पेश की अनूठी मिसाल
दरअसल, जिस न्यू मैरिड कपल ने यह काम किया है वह ओडिशा के बेरहामपुर के रहने वाले हैं। उनके नाम बिप्लब कुमार और अनीता है। उन्होंने इसके अलावा अपनी शादी में ब्लड डोनेशन कैंप भी लगवाकर एक अनूठी मिसाल पेश की। उनकी शादी में आए अधिकतर मेहमानों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। समारोह को देख रिश्तेदारों ने भी यही कहा-वाह शादी हो तो ऐसी।

नए जीवन को लेकर बहुत खुश हैं दूल्हा-दुल्हन
नवदंपती ने कहा- शादी दो लोगों के नए जीवन की शुरूआत होती है। इसलिए इसको साधारण तरीके से करना चाहिए।, इसमें लोगों को पटाखा या ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़े। लोगों को दहेज भी नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा- हम दोनों इस शादी से बहुत खुश हैं। बता दें कि दूल्हा बिप्लब कुमार एक दवा कंपनी में नौकरी करते हैं। वहीं दुल्हन अनीता एक नर्स का जॉब करती हैं। 

Share this article
click me!