24 फरवरी से गुजरात विधानसभा का बजट सेशन, होंगी 26 बैठकें

Published : Jan 10, 2020, 02:16 PM IST
24 फरवरी से गुजरात विधानसभा का बजट सेशन, होंगी 26 बैठकें

सार

गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा और अगले वित्तीय वर्ष के लिए राज्य का बजट

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा और अगले वित्तीय वर्ष के लिए राज्य का बजट, सत्र के पहले दिन ही पेश किया जाएगा। यह घोषणा गुरुवार को यहां की गई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि बजट सत्र 24 फरवरी को शुरू होगा और 31 मार्च को समाप्त होगा। इस सत्र में 26 बैठकें होंगी।

इसमें कहा गया कि सत्र के पहले दिन वित्त वर्ष 2020-21 का बजट उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। उनके पास ही वित्त मंत्रालय का प्रभार है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग