संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनकारियों पर कथित गोलीबारी के मामले की जांच कर रहे पैनल के समक्ष सुनवाई के लिए मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त पीएस हर्षा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को समन जारी किया जाएगा
मंगलुरु: संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनकारियों पर कथित गोलीबारी के मामले की जांच कर रहे पैनल के समक्ष सुनवाई के लिए मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त पीएस हर्षा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को समन जारी किया जाएगा। 19 दिसंबर 2019 को सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हुई इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी।
इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कर रहे उडूपी के उपायुक्त जी जगदीश ने गुरुवार को बताया कि 176 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सुनवाई के लिए पेश होने को लेकर नोटिस जारी किए जाएंगे।
गोलीबारी में दो लोगों की मौत
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मंगलुरु के पुलिस आयुक्त हर्षा समेत अन्य अधिकारियों को समन जारी कर उस हिंसा के संबंध में गवाही के लिए बुलाया जाएगा, जिसके चलते पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी और जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस विभाग की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी मंगलुरु (उत्तर) सहायक आयुक्त के यू बेलिअप्पा ने ऐसे 176 पुलिसकर्मियों की सूची दी है जो सुनवाई में सुबूत पेश करने को तैयार हैं। पुलिस कर्मियों को समन चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अब तक करीब 203 आम लोग उनके समक्ष गवाही के लिए पेश हुए हैं। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती शहर के पूर्व मेयर के अशरफ ने भी मामले में लिखित बयान मुहैया कराया है। अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)