CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की जांच, सुनवाई के लिए पुलिस अधिकारी होंगे तलब

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनकारियों पर कथित गोलीबारी के मामले की जांच कर रहे पैनल के समक्ष सुनवाई के लिए मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त पीएस हर्षा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को समन जारी किया जाएगा

मंगलुरु: संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनकारियों पर कथित गोलीबारी के मामले की जांच कर रहे पैनल के समक्ष सुनवाई के लिए मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त पीएस हर्षा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को समन जारी किया जाएगा। 19 दिसंबर 2019 को सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हुई इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी।

इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कर रहे उडूपी के उपायुक्त जी जगदीश ने गुरुवार को बताया कि 176 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सुनवाई के लिए पेश होने को लेकर नोटिस जारी किए जाएंगे।

Latest Videos

गोलीबारी में दो लोगों की मौत 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मंगलुरु के पुलिस आयुक्त हर्षा समेत अन्य अधिकारियों को समन जारी कर उस हिंसा के संबंध में गवाही के लिए बुलाया जाएगा, जिसके चलते पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी और जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस विभाग की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी मंगलुरु (उत्तर) सहायक आयुक्त के यू बेलिअप्पा ने ऐसे 176 पुलिसकर्मियों की सूची दी है जो सुनवाई में सुबूत पेश करने को तैयार हैं। पुलिस कर्मियों को समन चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अब तक करीब 203 आम लोग उनके समक्ष गवाही के लिए पेश हुए हैं। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती शहर के पूर्व मेयर के अशरफ ने भी मामले में लिखित बयान मुहैया कराया है। अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024