बिहारीयों के खिलाफ केजरीवाल को टिप्पणी करना पड़ा महंगा, केस दर्ज

Published : Oct 19, 2019, 08:34 PM IST
बिहारीयों के खिलाफ केजरीवाल को  टिप्पणी करना पड़ा महंगा, केस दर्ज

सार

केजरीवाल ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान टिप्पणी की थी, जब वह शहर में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अपनी सरकार के प्रयासों की जानकारी दे रहे थे।  

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विवादित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ यहां की एक अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। इस कथित टिप्पणी में केजरीवाल ने कहा था कि बिहार के लोग राष्ट्रीय राजधानी में मुफ्त में इलाज करवाने आते हैं।

बयान से लोंगो को पहुंची ठेस

सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश कुमार द्वारा केजरीवाल के खिलाफ भादवि की धारा 153 ए, 153 बी, 504 और 505 के तहत याचिका दर्ज कर आरोप लगाया है कि केजरीवाल के बयान से उन्हें पीड़ा हुई है। हिंदी दैनिक में प्रकाशित खबर के मुताबिक केजरीवाल ने कहा कि बिहार के लोग 500 रुपए का टिकट खरीदकर दिल्ली आते हैं और पांच लाख रुपए का इलाज मुफ्त में कराकर लौट जाते हैं।

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान की थी टिप्पणी 

याचिका में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ‘‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किया है और देश तथा राज्य की शांति, एकता, संप्रभुता और सौहार्द को भंग करने की कोशिश की है।’’ इस महीने की शुरुआत में वकील सुधीर कुमार ओझा ने भी मुजफ्फरपुर की अदालत में इस मामले पर एक याचिका दायर की थी, जिसमें केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की गई। इस मामले में अगली सुनवाई 23 अक्टूबर को होनी है। 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?