उल्फा I से बातचीत करने को तैयार है केंद्र सरकार; हिमंता बिस्वा सर्मा

बोडो समझौता पर हस्ताक्षर होने के बाद असम के वरिष्ठ मंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार उल्फा (आई) गुट के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2020 9:47 AM IST / Updated: Jan 28 2020, 03:18 PM IST


गुवाहाटी. बोडो समझौता पर हस्ताक्षर होने के एक दिन बाद असम के वरिष्ठ मंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार उल्फा (आई) गुट के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है उल्फा (आई) गुट के नेता परेश बरुआ से बातचीत के लिए आगे आने की अपील कर रही है।

पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक सर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को स्पष्ट रूप से कहा था कि अगर वार्ता विरोधी उल्फा (आई) गुट बातचीत के लिए तैयार है, तो केंद्र असम और पूर्वोत्तर में स्थायी शांति के लिए उनके साथ बातचीत करने को उनसे अधिक तैयार है।"

Latest Videos

बोडो समझौते का जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा

शर्मा ने बोडो समझौते का जिक्र करते हुए कहा, "एनडीएफबी के सभी गुटों के साथ चर्चा के माध्यम से सोमवार को एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। केंद्र और राज्य सरकार बातचीत के माध्यम से क्षेत्र में शांति चाहते हैं।"

उन्होंने कहा कि असम और मणिपुर के कुछ उग्रवादी संगठनों को छोड़कर पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकतर उग्रवादी संगठन बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अगर हम इस क्षेत्र में शांति चाहते हैं, तो वार्ता में सभी गुटों और संगठनों को शामिल होना होगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Vastu Tips: दिवाली के बाद भूलकर भी न करें ये 10 काम, वरना रूठ जाएंगीं मां लक्ष्मी!
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
'हेमंत सोरेन जी कमाल के जादूगर, वह 5 का 7 कर देते हैं'
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!