चार धाम यात्रा रद्द,..लेकिन समय पर खुलेंगे धाम के कपाट, सीएम तीरथ सिंह रावत ने बताई ये वजह

पिछले साल जुलाई के अंतिम हफ्ते में राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के साथ अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा पर आने की अनुमति दी थी, लेकिन इस बार चारधाम यात्रा को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2021 7:59 AM IST

देहरादून (Uttarakhand)। हरिद्वार कुंभ को लेकर कई बार फजीहत का सामना कर चुकी उत्तराखंड सरकार इस बार अलर्ट हो गई है। उत्तराखंड में अगले माह शुरू होने वाली चारधाम यात्रा रद कर दी गई है। यह निर्णय सीएम तीरथ सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है। उन्होंने कहा कि चारधाम के कपाट तय तिथियों को खुलेंगे, मगर फिलहाल यात्रा स्थगित रहेगी। परिस्थितियों को देखते हुए आने वाले दिनों में स्थानीय निवासियों को अनुमति देने के बारे में निर्णय लिया जाएगा। 

कब खुलेगा किस थाम का कपाट
-यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई को खोले जाएंगे।
-गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई को खोले जाएंगे।
-केदारनाथ के कपाट 17 मई को खोले जाएंगे।
-बदरीनाथ के कपाट 18 मई को खोले जाएंगे।

Latest Videos

पिछले साल शर्तों के आधार पर दी गई थी अनुमति
पिछले साल जुलाई के अंतिम हफ्ते में राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के साथ अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा पर आने की अनुमति दी थी, लेकिन इस बार चारधाम यात्रा को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। 

कारोबारी मायूस
चारधाम यात्रा, उत्तराखंड के लिए रोजगार का एक बड़ा अवसर देती है, लेकिन इसके रद्द होने से कारोबारी मायूस हैं। होटल ढाबों को सजाने संवारने का कार्य चलता था, लेकिन इस बार यात्रा के लिए हुई एडवांस बुकिंग रद्द होने से यात्रा कारोबारी मायूस हैं। साथ ही यात्रा पर टिकी आजीविका चौपट होने से इससे जुड़े लोग भविष्य को लेकर आशंकित हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
Haryana Election Result पर आया Rahul Gandhi का पहला रिएक्शन, बताया आगे का प्लान
कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |