ये है द‍ुनिया की सबसे छोटी जीनियस बच्ची, आंख पर पट्‌टी बांधकर वो किया जो बड़े बड़े नहीं कर पाते

चेन्नई की सारा ने अपनी आंख में पट्टी बांधकर सिर्फ 2 मिनट 7 सेकंड में 2x2 रूबिक क्यूब हल करके एक नया इतिहास रच दिया है। सारा ने इस उपलब्लि के बाद अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

चेन्नई ( तमिलनाडु). आपका बच्चा तो जीनियस है, यह लाइन सुनकर हर मां-बाप को अपने बच्चे पर गर्व महसूस होता है। ऐसा ही कुछ कमाल कर दिखाया है, दुनिया की सबसे छोटी जीनियस का खिताब जीतने वाली 6 साली की एक बच्ची ने। जिसकी हर कोई तारीफ करने से नहीं थक रहा है।

 2 मिनट 7 सेकंड में सारा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 
दरअसल, हम जिस प्रतिभा की बात कर रहे हैं उस बच्ची का नाम सारा है। उसने अपनी आंख में पट्टी बांधकर सिर्फ 2 मिनट 7 सेकंड में 2x2 रूबिक क्यूब हल करके एक नया इतिहास रचा है। सारा ने इस उपलब्धि के बाद अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया है।

Latest Videos

कविता पढ़ते-पढ़ते बच्ची ने कर दिया कमाल
बता दें कि सारा वेल्लामल स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ाई करती हैं। उसने महज चार महीने पहले ही रूबिक क्यूब खेलना शुरू किया है। इतने कम समय में उसने जो कर दिखाया है वो बड़े-बड़े भी नहीं कर पाते। दिलचस्प की बात ये है कि सारा ने यह कमाल एक कविता पढ़ते-पढ़ते किया है।

इससे पहले ये दो लोग कर चुके हैं यक कमाल
बता दें कि इससे पहले साल  2019  में यह कमाल 20 साल के युवक ने पानी के अंदर रूबिक क्यूब को हल किया था। वहीं दूसरे मुंबई के चिन्मय प्रभु ने 9 खंडों वाली रूबिक की गुत्थी को महज 48 सेकंड में सॉल्व किया था। इन दोनों के नाम भी गिनीज बुक में दर्ज हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News