अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हम झरोदा कलां में 14 एकड़ जमीन पर ‘शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल' बना रहे हैं, जहां छात्रों को सशस्त्र बलों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि कल (बुधवार) शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का शहादत दिवस है। पिछले साल हमने ऐलान किया था कि दिल्ली में एक ऐसा स्कूल बनाएंगे जहां बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उस स्कूल नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल होगा।
केजरीवाल ने आगे कहा कि हम झरोदा कलां में 14 एकड़ जमीन पर ‘शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल' बना रहे हैं, जहां छात्रों को सशस्त्र बलों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। स्कूल की फीस मुफ्त होगी और लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल होंगे। ये स्कूल पूरी तरफ मुफ़्त होगा और आवासीय होगा। यहां पर एक्सपर्ट फैकल्टी खासकर सेना, नौसेना और वायुसेना के रिटायर्ड ऑफिसर को ट्रेनिंग कराने के लिए लाया जाएगा।
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अखिलेश के खास नेता, यूपी चुनाव में हार के बाद एक और झटका
इस साल से कक्षाएं शुरू होंगी
उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाला कोई भी बच्चा यहां दाखिला ले सकता है, इसमें 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिला होगा। दिल्ली में रहने वाला कोई भी छात्र इस स्कूल में कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश ले सकता है। दोनों वर्गों में 100-100 सीटें होंगी। इस साल कक्षाएं शुरू होंगी और हमें इसके लिए 18,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस स्कूल का नाम भगत सिंह रखे जाने पर उन्होंने कहा कि ये शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।14 एकड़ में ये स्कूल बनेगा। बच्चों के लिए स्कूल पूरी तरह फ्री होगा। सेना के रिटायर्ड ऑफिसर्स ट्रेनिंग देंगे।
'18-18 घंटे काम और भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब', सुनिए मीटिंग में आप विधायकों को क्या क्या मिला?