IFFI से गोवा को नहीं हुआ कोई फायदा; कांग्रेस ने जवाब मांगा

कांग्रेस ने पंद्रह वर्षो से गोवा में हो रहे फिल्म महोत्सव से होने वाले लाभ पर श्वेत पत्र की मांग की। करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद भी नहीं हुआ है कोई फायदा।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2019 12:12 PM IST

पणजी: गोवा में 2004 से भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस ने पिछले पंद्रह वर्षो से आयोजित हो रहे इस फिल्म महोत्सव से गोवा को हुए लाभ पर राज्य सरकार से श्वेत पत्र की मांग की है। कांग्रेस के अनुसार, ढेर सारा धन खर्च करने के बावजूद फिल्म महोत्सव से गोवा को कोई लाभ नहीं हुआ। पार्टी ने फिल्म महोत्सव में भाजपा नीत राज्य सरकार की भूमिका की समीक्षा की मांग उठाई है।

करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद कोई फायदा नहीं

Latest Videos

गोवा कांग्रेस की प्रवक्ता स्वाति केरकर ने दावा किया कि आयोजन पर प्रतिवर्ष 40 से 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाने के बावजूद सरकार द्वारा आई एफ एफ आई के आयोजन के लिए गठित गोवा मनोरंजन सोसाइटी (ई एस जी) की फिल्म महोत्सव में कोई निर्णायक भूमिका नहीं होती। केरकर ने मुख्यमंत्री और ई एस जी के अध्यक्ष प्रमोद सावंत से मांग की कि वह आई एफ एफ आई के आयोजन से गोवा राज्य और विशेषकर गोवा फिल्म उद्योग को हुए लाभ पर श्वेत पत्र जारी करें। 

कोंकणी फिल्मों को IFFI में  प्रदर्शित करने की मांग

राज्य में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले आई एफ एफ आई पर गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता दिगंबर कामत ने प्रश्न उठाए थे। उनकी मांग थी कि कोंकणी भाषा की फिल्मों को भी आई एफ एफ आई में इस साल प्रदर्शित किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि उनके मुख्यमंत्री रहते आई एफ एफ आई में गोवा की फिल्मों का आधिकारिक रूप से प्रदर्शन होता था।

2004 से गोवा में आई एफ एफ आई का आयोजन हो रहा है। तब मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री थे। वर्ष 2014 में इस महोत्सव के लिए गोवा को स्थायी आयोजन स्थल घोषित कर दिया गया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट
रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा का वादा, झारखंड में BJP के संकल्प पत्र में क्या है सबसे खास
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
Bhai Dooj 2024: जानें क्या है भाई दूज पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया