
शिमला(Himachal Pradesh). हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार देर रात 17 प्रत्याशियों वाली दूसरी सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही कांग्रेस ने 63 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पांच सीटों को लेकर अभी भी पेच फंसा है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को शेष पांचों सीटों पर भी प्रत्याशी तय हो जाएंगे। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी के प्रभारी एवं पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।
हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने युवाओं और सीनियर्स नेताओं पर लगभग बराबर भरोसा जता रही है। हांलाकि प्रत्याशियों को मजबूती देने के लिए अब हिमाचल में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के रैलियां भी शुरू हो सकती हैं। कांग्रेस द्वारा गुरूवार देर रात घोषित सूची में शिमला शहर से पूर्व उपमहापौर हरीश जनारथा, भरमौर से पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, कांगड़ा से पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, जोगिंद्रनगर से सुरेंद्रपाल ठाकुर, बिलासपुर से बंबर ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है। इंदौरा से मलेंद्र राजन, देहरा से डॉ. राजेश शर्मा, सुलह से जगदीश सिपहिया, आनी से बंसीलाल कौशल, करसोग से महेश राज, नाचन से नरेश कुमार, धर्मपुर से चंद्रशेखर, सरकाघाट से पवन कुमार, चिंतपूर्णी से सुदर्शन सिंह बबलू, गगरेट से चैतन्य ठाकुर, कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो, नालागढ़ से हरदीप बावा चुनाव लड़ेंगे।
9 सीटों पर नए चेहरों को मौक़ा, चार पूर्व विधायकों को भी टिकट
पार्टी ने नौ सीटों गगरेट, चिंतपूर्णी, इंदौरा, सुलह, आनी, करसोग, नाचन, सरकाघाट और कुटलैहड़ से नए चेहरे उतारे हैं। भरमौर, कांगड़ा, जोगिंद्रनगर और बिलासपुर से चार पूर्व विधायकों को फिर मैदान में उतारा गया है। गगरेट, चिंतपूर्णी, सुलह, करसोग, नाचन और सरकाघाट सीट से इस बार नए चेहरों पर दांव खेला है। तीन महिलाओं को भी टिकट दिया है।
पांच सीटों पर अभी प्रत्याशी तय नहीं
कांग्रेस ने अभी तक कुल 63 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जबकि हमीरपुर, पांवटा साहिब, मनाली, किन्नौर और जयसिंहपुर सीट से कांग्रेस अभी प्रत्याशी तय नहीं कर सकी है। वहीं गुरूवार रात जारी की गई दूसरी सूची में एक पूर्व मंत्री और दो पूर्व विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार, पूर्व विधायक जगजीवन पाल व राकेश कालिया पर कांग्रेस ने इस बार भरोसा नहीं जताया।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.