कोरोना से युद्ध: भूखे-प्यासे लाचार गरीबों की आंखों में आंसू देखकर भावुक हुआ बच्चा, खाली कर दी अपनी पिगी बैंक

मिजोरम के आइजोल का रहने वाला यह 7 साल का बच्चा खुद एक गरीब फैमिली से बिलांग करता है। लेकिन इसने गरीबों की मदद के लिए अपनी सारी सेविंग दान कर दी। मुख्यमंत्री ने इस बच्चे को हीरो बताया है।

आइजोल, मिजोरम. इच्छाशक्ति से बड़ी कोई चीज नहीं। इंसानियत और मानवता का पता मुसीबत में ही चलता है। मिजोरम के आइजोल का रहने वाला यह 7 साल का बच्चा खुद एक गरीब फैमिली से बिलांग करता है। लेकिन इसने गरीबों की मदद के लिए अपनी सारी सेविंग दान कर दी। मुख्यमंत्री ने इस बच्चे को हीरो बताया है। कोरोना संक्रमण को रोकने देशभर में लागू किए गए 21 दिनों के लॉक डाउन के चलते गरीबों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। हालांकि सरकार और विभिन्न संगठन..उद्योगपति, स्वयंसेवी लोग इन लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। गरीबों की तकलीफ देखकर यह 7 साल का बच्चा भी भावुक हो उठा और अपनी सारी सेविंग राहत कोष में जमा करा दी।

मुख्यमंत्री ने शेयर की बच्चे की तस्वीर..
रोमेल लालमुंसंगा कोलासिब के वेंगलई इलाके का रहने वाला है। यह खुद भी एक गरीब फैमिली को बिलांग करता है। इस बच्चे तस्वीर  मिजोरम ने मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने शेयर करते हुए इसे 'हीरो' बताया है। रोमेल के पिगी बैंक में कुल 333 रुपये निकले। यह पैसे उसने प्लास्टिक बैग में भरे और ग्रामीण स्तर पर बनी कोविड-19 टास्क फोर्स को दान दिए। 
 

Latest Videos

(यह तस्वीर में बच्चे द्वारा दान की गई राशि और लॉक डाउन से अपने परिजनों के साथ बेघर हुआ बच्चा)

बच्चे की दरियादिली से प्रभावित होकर सीएम ने ट्वीट करत हुए लिखा कि 'इस छोटे सी गठरी में 333 रुपये सिक्के और नकदी के रूप में इकट्ठा हैं। भगवान उसे अपना आशीर्वाद दे।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !