इस राज्य में बगैर मास्क के दिखे, तो जान लीजिए 15 दिनों तक कोरोना सेंटर में करनी पड़ेगी 'समाजसेवा'

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद बड़ी संख्या में लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। ये लोग मास्क नहीं पहनकर खुद और दूसरों के लिए खतरा बन रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक देने गुजरात हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला दिया है। उसने कहा है कि ऐसे लोगों से कोरोना सेंटर में सेवा करानी चाहिए।

अहमदाबाद, गुजरात. देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। संक्रमण को रोकने सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य किया है। बावजूद बड़ी संख्या में लोग मास्क नहीं पहन रहे। ऐसे लोग न सिर्फ अपने लिए खतरा मोल ले रहे हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक देने गुजरात हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला दिया है। बुधवार को हाईकोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान कहा कि जो लोग मास्क नहीं पहन रहे उनसे कोरोना सेंटर में 5-6 घंटे सेवा कराई जाए। इस सेवा 5 से 15 तक हो सकती है। यह पकड़े जाने वाले लोगों की उम्र और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए तय होगा। हाईकोर्ट ने इस संबंध में सरकार से नोटिफिकेशन जारी करने को कहा है।

जानिए मामला

Latest Videos

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि मास्क नहीं पहनने वालों से सिर्फ जुर्माना वसूलना काफी नहीं है। ऐसे लोगों से सेवा कराने की जिम्मेदारी सरकार किसी संस्था को सौंपे। चीफ जस्टिस ने कहा कि मास्क लगाना सभी को जरूरी है। इस बीच सरकार ने हाईकोर्ट में बताया कि 108 एंबुलेंस सेवा और 104 सेवा को मिलने वाले फोन कॉल, अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या, मरीजों को दिए जाने वाले ऑक्सीजन और इंजेक्शन की कमी के आधार पर कहा जा सकता है कि गुजरात में कोरोना के केस कम हुए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP