कोरोना वायरस: सूरत का हीरा कारोबारी केन्द्र 24-31 मार्च तक बंद, उल्लंघन करने पर लगेगा 25,000 रुपए का जुर्मना

Published : Mar 21, 2020, 10:06 PM IST
कोरोना वायरस: सूरत का हीरा कारोबारी केन्द्र 24-31 मार्च तक बंद, उल्लंघन करने पर लगेगा 25,000 रुपए का जुर्मना

सार

कोरोना वायरस का प्रभाव अब बड़े कारोबारी केन्द्रों पर भी पड़ना शुरू हो गया है गुजरात स्थित सूरत का हीरा तराशने और पॉलिश करने का सबसे बड़ा कारोबारी केन्द्र अगले सप्ताह 24 से 31 मार्च तक बंद रहेगा

सूरत: कोरोना वायरस का प्रभाव अब बड़े कारोबारी केन्द्रों पर भी पड़ना शुरू हो गया है। गुजरात स्थित सूरत का हीरा तराशने और पॉलिश करने का सबसे बड़ा कारोबारी केन्द्र अगले सप्ताह 24 से 31 मार्च तक बंद रहेगा।

यह जानकारी रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) तथा सूरत हीरा संघ ने शनिवार को एक संयुक्त बयान में दी है। गुजरात के जीजेईपीसी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश नवाडिया ने कहा कि भावनगर और बोटाड जैसे राज्य के अन्य हिस्सों में हीरा तराशने और पॉलिशिंग इकाइयां भी बंद रहेंगी।

हीरा उद्योग पर बड़े पैमाने पर संकट

उन्होंने कहा, ‘‘उद्योग ने पिछले साल के इसी महीने की तुलना में फरवरी 2020 में निर्यात में 84.6 करोड़ डॉलर की गिरावट देखी है, और संकट गहरा रहा है और 2008 की वित्तीय मंदी के दौरान जो मंदी थी, स्थिति उससे भी बदतर हो सकती है।’’ नवदिया ने कहा कि निर्यात उन्मुख हीरा उद्योग बड़े पैमाने पर संकट का सामना कर रहा है। अमेरिका, हांगकांग, और चीन जैसे तीन देशों को कुल निर्यात के 80 प्रतिशत भाग का निर्यात होता है और ये तीनों ही देश, उन देशों में से हैं, जो कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण अधिक प्रभावित हैं।

विदेश यात्रा से लौटे लोगों को देना होगा यात्रा विवरण 

कोरोनावायरस से संबंधित एक अन्य घटनाक्रम में, सूरत नगर निगम ने शनिवार को आम नागरिकों के लिए विदेश या देश के भीतर अन्य राज्यों की यात्रा के बारे में जानकारी देने के लिये एक ऑनलाइन स्वैच्छिक स्व-रिपोर्टिंग की शुरूआत की है, और कहा कि यह सूचना नहीं देने पर 25,000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा।

जो लोग हाल ही में देश के अन्य राज्यों या विदेश यात्रा से सूरत लौटे हैं, उन्हें यात्रा विवरण देना होगा, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जैसे कि वे बुखार, खांसी से पीड़ित हैं, या सांस लेने में कठिनाई हो रही है, आदि की सूचना देनी होगी। ऑनलाइन फॉर्म लिंक सूरत नगर निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?