कोरोना वायरस : 3000 करोड़ की लागत से बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को 25 मार्च तक किया गया बंद

Published : Mar 17, 2020, 10:47 PM IST
कोरोना वायरस : 3000 करोड़ की लागत से बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को 25 मार्च तक किया गया बंद

सार

नर्मदा जिले के केवड़िया में स्थित देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की प्रतिमा को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी कहा जाता है। 31 अक्टूबर 2018 को इसके अनावरण के बाद से यह पर्यटकों के लिये आकर्षण का मुख्य केन्द्र बन गई है। 

गांधीनगर. गुजरात सरकार कोरोना वायरस के मद्देनजर नर्मदा जिले में स्थित 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' में पर्यटकों के प्रवेश पर 25 मार्च तक के लिये पाबंदी लगा दी है। साथ ही सरकार ने होटलों और रेस्तराओं से बड़े कार्यक्रम आयोजित करने से बचने का भी निर्देश दिया।

गुजरात में अभी तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है

नर्मदा जिले के केवड़िया में स्थित देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की प्रतिमा को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी कहा जाता है। 31 अक्टूबर 2018 को इसके अनावरण के बाद से यह पर्यटकों के लिये आकर्षण का मुख्य केन्द्र बन गई है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नर्मदा जिला प्रशासन ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर पर्यटकों की आमद पर 25 मार्च तक रोक लगाने का फैसला लिया है।

गुजरात में कोरोना वायरस का अबतक कोई मामला सामने नहीं आया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?