
सूरत (गुजरात). पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जूझ रही है। देश में कोरोना इस महामारी के पीड़ितों की संख्या 1200 हो गई है। जबकि 33 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि 110 लोग ठीक भी हो चुके हैं। गुजरात में जब एक महिला मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंची तो उसका कुछ इस तरह से स्वागत हुआ कि वह देखती रह गई।
घंटी-शंख बजाकर हुआ वेलकम
दरअसल, सोमवार के दिन अहमदाबाद की एक महिला कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को मात देकर अपने घर पहुंची थी। लेकिन उसके पहुंचे ही उसके घरवालों और आसपास के लोगों ने तालियां और घंटी-शंख बजाकर वेलकम किया तो वह शॉक्ड थी। आलम यह था कि उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। उसने कहा मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि में अपने घर हूं।
10 दिनों से आइसोलेशन में थी महिला
बता दें कि इस महिला का अहमदाबाद के एसजीबी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह यहां पिछले 10 दिनों से आइसोलेशन में थीं। वह कुछ दिन पहले फिनलैंड गई थीं। जब उसकी जांच हुई तो वो पॉजिटिव पाई गईं थी। हालांकि अब वह बिल्कुल ठीक हो गई है।
घर से दूर रहने का समझ आया मतलब
महिला ने मीडिया से बात करते हुए बताया-अब घर में रहने का मतलब समझ में आ रहा है। उन्होंने कहा- कोरोना की पहचान के लिए किया जाने वाला टेस्ट काफी दर्द भरा होता है। लेकिन यह अच्छा है कि मुझ पर कोरोना का ज्यादा असर नहीं हुआ।
गुजरात में 6 लोगों की हो चुकी है मौत
गुजरात में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 58 हो चुकी है। जबकि इससे 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अहमदाबाद में 3 और सूरत और भावनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.